Donald Trump requests Vladimir Putin to spare Ukrainian Troops Kursk Region Army

Trump Request To Russia: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार (14 मार्च, 2025 ) को खुलासा किया कि उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने और यूक्रेनी सैनिकों की जान बचाने पर चर्चा की. ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर लिखा कि उन्होंने गुरुवार को पुतिन के साथ एक “बहुत अच्छी और उपयोगी चर्चा” की. 

उन्होंने कहा कि यूक्रेन युद्ध समाप्त करने की संभावना बढ़ रही है. हजारों यूक्रेनी सैनिक रूसी सेना से घिरे हुए हैं और बेहद कमजोर स्थिति में हैं. उन्होंने पुतिन से यूक्रेनी सैनिकों की जान बचाने की गुजारिश की.

ट्रंप का पुतिन से अनुरोध
ट्रंप ने कहा, “मैंने राष्ट्रपति पुतिन से दृढ़ता से अनुरोध किया है कि यूक्रेनी सैनिकों की जान बख्शी जाए. यह एक भयानक नरसंहार होगा, जैसा द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से नहीं देखा गया।”उन्होंने अपने संदेश के अंत में लिखा,”भगवान उन सभी को आशीर्वाद दें!”

क्या ट्रंप मध्यस्थता करना चाहते हैं?
ट्रंप ने पहले भी दावा किया है कि अगर वह राष्ट्रपति होते, तो यूक्रेन युद्ध कभी शुरू ही नहीं होता. उन्होंने यूक्रेन युद्ध को तुरंत समाप्त करने की योजना होने का दावा किया था. अगर में वह राष्ट्रपति चुने जाते हैं, तो युद्ध जल्द खत्म कराने की कोशिश करेंगे. 

क्या युद्धविराम संभव है?
रूस ने अब तक यूक्रेन पर हमला जारी रखा है और कोई बड़ा समझौता संकेत नहीं दिया है. यूक्रेन और पश्चिमी देश रूस पर लगातार दबाव बना रहे हैं. हालांकि ट्रंप लगातार मध्यस्थता की कोशिशें कर रहे हैं. हाल ही में इसे लेकर ट्रंप का यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की से तीखी नोक- झोक भी हुई थी. डोनाल्ड ट्रंप के इस गुजारिश के बाद अब यह देखना होगा कि इससे युद्ध की स्थिति पर कोई वास्तविक प्रभाव पड़ेगा या नहीं और पुतिन यूक्रेन पर कितना नरमी दिखा पाते हैं. 

यह भी पढ़ेंः पुतिन ने सऊदी के क्राउन प्रिंस से फोन पर की बात, यूक्रेन संग सीजफायर के लिए ट्रंप को दे दिया मैसेज!

Read More at www.abplive.com