भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का खिताब अपने नाम किया है. अब रोहित शर्मा की अग्नी परीक्षा इंग्लैंड के खिलाफ होगी. इस सीरीज के लिए भारत को जून में रवाना होना है. लेकिन, उससे पहले एक जानकारी निकलकर सामने आ रही है कि चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का हिस्सा रहा एक खिलाड़ी, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं होगा. आइए आपको बताते हैं उस मैच विनर खिलाड़ी के बारे में…
Champions Trophy 2025 के बाद ये खिलाड़ी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से बाहर

भारत और इंग्लैंड के बीच एक 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा एंड कंपनी को इंग्लैड के जून में विदेशी दौरे पर रवाना होना है. उससे पहले चयनकर्ताओं को टीम का ऐलान करना है. इस दौरे के लिए सीनियर खिलाड़ियों का सिलेक्शन किया जा सकता है.
क्योंकि, इंग्लैंड की धरती पर खेलना युवा खिलाड़ियों को आसाना नहीं रहता है. इंग्लैंड अपने देश में किसी भी टीम को टेस्ट सीरीज आसानी से जीतने नहीं देती गै. मगर, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के बाद हार्दिक पांड्या इस सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.
हार्दिक पांड्या बना चुके है टेस्ट से दूरी
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम इंडिया के स्टार ऑल राउंडर्स में एक हैं. उन्होंने साल 2024 के विश्व कप में भारत को जीताने में अहम भूमिका निभाई थी. वहीं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में भी बल्ले और गेंद से अहम किरदार अदा किया. लेकिन, हार्दिक पांड्या टेस्ट से दूरी बना चुके हैं. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था.
तब से उन्होंने लाल बॉल क्रिकेट में हिस्सा नहीं लिया. मीडिया रिपोर्ट्स की माने को पांड्या की बॉड़ी लंबे प्रारूप यानी टेस्ट के लिए अनमति नहीं देती है. क्योंकि, पांड्या टेस्ट में ज्यादा लंबा स्पैल करते हैं तो उनकी मांशपेशियों में खींचाव आ जाता है और चोटिल होने का खतरा बढ़ जाता हैं जिसकी वजह से हार्दिके ने टेस्ट से दूरी बना ली
यह भी पढ़े: 2 महीने पहले इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम आ गई सामने, हार्दिक-पुजारा-भुवनेश्वर की लंबे समय बाद वापसी
Read More at hindi.cricketaddictor.com