Holi 2025 Lucky Colours: होली रंगों का त्योहार है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर रंग राशि, ग्रह और आध्यात्मिकता से भी जुड़ा हुआ है. होली के दिन लोग रंग-गुलाल और अबीर खेलते हैं. लेकिन अगर इस दिन आप अपनी राशि के अनुसार रंगों का चुनाव करते हैं और इन रंगों के साथ होली खेलते हैं तो आपके जीवन में सकारात्मकता, सफलता, सुख और समृद्धि का आगमन होगा.
शास्त्र के अनुसार रंगों का हमारे जीवन और भाग्य पर गहरा प्रभाव होता है. अगर हम सही रंग का चुनाव अपने जीवन में करते हैं तो इससे ऊर्जा संतुलित रहती है. साथ ही सही रंगों का उपयोग करने से ग्रहों से भी शुभ फल की प्राप्ति होती है. ज्योतिष शास्त्र में अलग-अलग राशियों के लिए अलग-अलग रंग बताए गए हैं जोकि उनके भाग्य से और ग्रहों से जुड़ा होता है. इसलिए यह जान लीजिए की होली के त्योहार में आपकी राशि के अनुसार कौन सा रंग आपके लिए शुभ रहेगा.
मेरी राशि के लिए कौन सा रंग है शुभ (Auspicious Color according to Zodiac Sign)
- (मेष-वृश्चिक):- इस राशि वाले जातकों के स्वामी मंगल होते हैं. होली के दिन या आम दिनों में भी आपके लिए लाल गुलाबी और सुनहरा रंग का अधिक से अधिक उपयोग करना शुभ फलदाई रहेगा. यह रंग ऊर्जा आत्मविश्वास और सफलता के लिए भी जाना जाता है.
- (वृषभ और तुला):- ये शुक्र के स्वामित्व वाली राशि है. आपकी राशि अनुसार सफेद हरा और नीला रंग आपके लिए बहुत ही शुभ रहेगा यह रंग शांति धन समृद्धि से जुड़ा होता है.
- (कर्क राशि):- आपकी राशि के सफेद, सिल्वर और हल्का नीला रंग बहुत शुभ है.
- (मिथुन और कन्या):- इस राशि के स्वामी बुध हैं. आपकी राशि अगर मिथुन या कन्या है तो आज आप हरा और पीला रंग होली खेलने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
- (सिंह राशि):- सिंह सूर्य के स्वामित्व वाली राशि है. इस रंग के लोगों के लिए गोल्डन, नारंगी और लाल रंग शुभ होता है. ये रंग आत्मविश्वास, सेहत, सफलता और प्रतिष्ठा से जुड़ा होता है.
- (मकर और कुंभ): इस राशि के स्वामी शनि देव हैं. आपके लिए गहरा नीला, ग्रे, जामुनी आदि जैसे रंग शुभ रहेंगे. यह रंग जीवन में धैर्य और स्थिरता लाता है.
- (धनु और मीन): इन राशियों के स्वामी देव गुरु बृहस्पति हैं. आपके लिए पीला, नारंगी और सुनहरा रंग शुभ है. ये रंग भाग्य, आध्यात्मिकता और सफलता लाएंगे.
ये भी पढ़ें: Holi 2025 Live: होली का त्योहार आज, लेकिन चंद्र ग्रहण का साया भी !
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें
Read More at www.abplive.com