सुपरनैचुरल थ्रिलर ‘बैदा’ के ट्रेलर ने मचाया धमाल, पत्रकार से अभिनेता बने शोभित सुजय के किरदार में है एक दिलचस्प सरप्राइज़

Supernatural Thriller Baida: बहुप्रतीक्षित साइंस-फिक्शन सुपरनैचुरल थ्रिलर ‘बैदा’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज़ हो गया है और इसे हर तरफ से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. इस फिल्म की तुलना पहले ही ‘तुम्बाड’, ‘ब्रमायुगम’, ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ और ‘डार्क’ जैसी शानदार फिल्मों और वेब सीरीज़ से की जा रही है. यह फिल्म 21 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. ‘चिंता मणि’ फेम निर्देशक पुनीत शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सुधांशु राय, शोभित सुजय, हितेन तेजवानी और सौरभ राज जैन जैसे शानदार कलाकारों की टोली शामिल है.

शोभित सुजय का विशेष इंटरव्यू

शोभित सुजय से जब पूछा गया कि ट्रेलर को लेकर दर्शकों की क्या प्रतिक्रिया रही, तो उन्होंने कहा, “ट्रेलर को शानदार प्रतिक्रिया मिली है। जिन्होंने इसे बड़े पर्दे पर देखा, वे ‘बैदा’ के यूनिवर्स से मंत्रमुग्ध हो गए। यह एक अभिनेता और सहायक निर्देशक दोनों के रूप में मेरे लिए बेहद उत्साहजनक है. यह फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाने की क्षमता रखती है और मैं विश्वास के साथ कह सकता हूँ कि सभी आयु वर्ग के दर्शक इस अनोखी कहानी को पसंद करेंगे. जहां तक मेरी बात है, तो ‘चायपत्ती’, ‘डिटेक्टिव बूमराह’ और ‘चिंता मणि’ जैसी मेरी पिछली फिल्मों को देखने वाले दर्शकों के लिए मेरे किरदार में एक नया सरप्राइज़ होगा.”

गोलू शोभित सुजय का दिलचस्प किरदार

अपने किरदार ‘गोलू’ के बारे में बात करते हुए शोभित ने कहा, “मैं सौभाग्यशाली हूँ कि मेरी पहली थियेट्रिकल फिल्म ‘बैदा’ में मेरे लिए ही यह किरदार लिखा गया. हमारे निर्माता अकसर कहते हैं कि गोलू इस फिल्म का सरप्राइज़ एलिमेंट है, अब यह दर्शकों पर निर्भर करता है कि वे इसे कैसे स्वीकार करते हैं. यह किरदार भोजपुरी भाषी क्षेत्र का एक सीधा-सादा और प्यारा इंसान है. वह कभी-कभी थोड़ा कंजूस भी होता है और मुश्किलों से बचने की कोशिश करता है, लेकिन अंदर से वह एक मासूम आदमी है जो अपने आसपास हो रही घटनाओं की गंभीरता को नहीं समझता. मुझे उम्मीद है कि दर्शक बड़े पर्दे पर मेरे इस किरदार को देखकर पूरी तरह मनोरंजन का अनुभव करेंगे.”

IMDb की टॉप रैंकिंग और आने वाली फिल्में

जब ‘बैदा’ को IMDb की मोस्ट एंटीसिपेटेड फिल्मों की सूची में नंबर 1 स्थान मिलने पर सवाल किया गया, तो शोभित ने कहा, “किसी फीचर फिल्म को बनाना और सिनेमाघरों में रिलीज़ करना आसान काम नहीं है. यह वर्षों की मेहनत और समर्पण का नतीजा होता है. रिलीज़ से पहले ही इतनी चर्चा और IMDb पर टॉप रैंकिंग मिलना हमारे लिए बहुत बड़ा प्रोत्साहन है. यह मेरे लिए भी बेहद खास है, क्योंकि मैं अभी अपने सिनेमाई सफर की शुरुआत कर रहा हूँ, वह भी ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन दोनों रूपों में.”

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Magadha Empire : बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन

आने वाले प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगे शोभित सुजय

शोभित ने यह भी साझा किया कि आने वाले समय में वे कुछ और दिलचस्प प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगे. हालांकि, फिलहाल ज्यादा जानकारी साझा नहीं की जा सकती, लेकिन उन्होंने यह पुष्टि की कि वह अपनी आगामी फिल्म में त्रिप्ती डिमरी और यशपाल शर्मा के साथ स्क्रीन साझा करने जा रहे हैं. इसके अलावा, वह एक वेब सीरीज में भी नजर आएंगे, जिसमें सीमा बिस्वास और दानिश हुसैन जैसे दिग्गज कलाकार उनके साथ होंगे.

बैदा की रिलीज़ को लेकर उत्साह

बैदा का ट्रेलर पहले ही दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन चुका है, और अब सभी को 21 मार्च का बेसब्री से इंतजार है, जब यह फिल्म सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार है.

इसे भी पढ़ें: सिनेमाघरों में इन 8 फिल्मों को किसी ने नहीं पूछा, ओटीटी पर रिलीज होते ही इन मूवीज ने मारी बाजी, जानें नाम

Read More at www.prabhatkhabar.com