होली पर आज बंद रहेगा शेयरों का लेन-देन, लेकिन कमोडिटी मार्केट में दूसरे हाफ रहेगी चहल-पहल – holi 2025 stock market trading closed but commodity market second half will open check timings

Stock Market Closed on Holi: रंगो के त्यौहार होली पर आज इक्विटी मार्केट में कारोबार बंद रहेगा। हालांकि कमोडिटी मार्केट की बात करें तो पहले हाफ यानी कि मॉर्निंग सेशन में यह भी बंद रहेगा, लेकिन इवनिंग सेशन में यह खुला रहेगा। कमोडिटी मार्केट यानी कि जिसमें क्रूड ऑयल, गोल्ड और सिल्वर जैसे कमोडिटीज की ट्रेडिंग होती है, उसमें मॉर्निंग सेशन में 9:00 AM से 5:00 PM ट्रे़डिंग होती है और इवनिंग सेशन की टाइमिंग 5:00 PM to 11:30/11:55 PM है। अब मार्केट में सामान्य रूप से इक्विटी मार्केट में और कमोडिटी मार्केट में मॉर्निंग और इवनिंग सेशन में कारोबार तीन दिन बाद यानी सोमवार 17 मार्च को होगा।

एक दिन पहले कैसी थी स्टॉक मार्केट की स्थिति?

कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच होली के एक दिन पहले यानी गुरुवार 13 मार्च तो घरेलू स्टॉक मार्केट में बिकवाली का दबाव रहा। निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन ग्रीन शुरुआत के बाद घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 रेड जोन में बंद हुए हैं। दिन के आखिरी में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 200.85 प्वाइंट्स यानी 0.27% फिसलकर 73828.91 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.33% यानी 73.30 प्वाइंट्स की गिरावट के साथ 22397.20 पर बंद हुआ। ओवरऑल बात करें तो मार्केट की इस उठा-पटक के चलते बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 1.66 लाख करोड़ घट गया यानी कि निवेशकों के 1.66 लाख करोड़ रुपये डूब गए। सेंसेक्स पर 6 और निफ्टी 50 पर 12 स्टॉक्स ही ग्रीन जोन में बंद हुए।

कैसी है ग्लोबल मार्केट की स्थिति?

वैश्विक मार्केट में बात करें तो 14 मार्च को अमेरिका में एसएंडपी 500 और नास्डाक 1-1 फीसदी से अधिक गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं यूरोपीय मार्केट की बात करें तो यूके का एफटीएसई लगभग फ्लैट ग्रीन जोन में बंद हुआ तो दूसरी तरफ फ्रांस का सीएसी और जर्मनी का डीएएक्स करीब आधा फीसदी कमजोर हुआ है। अब एशियाई मार्केट की बात करें तो आज मिला-जुला रुझान है और जापान का निक्केई 225, हॉन्गकॉन्ग का हैंगसैंग और चीन का शंघाई कंपोजिट ग्रीन जोन में हैं। वहीं दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स रेड जोन में है। गिफ्ट निफ्टी भी रेड जोन में है।

Read More at hindi.moneycontrol.com