PB Fintech Share Price: निवेशकों को नहीं भाया प्लान! दो दिन में 10% टूटे शेयर – pb fintech share price slips 10 percent in 2 days after announcement of healthcare investment

PB Fintech Share Price: पीबी फिनेटक ने जब से अपने हेल्थकेयर इकाई में 696 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव पेश किया है, शेयरों में बिकवाली का दबाव बढ़ गया है। पीबी फिनटेक के शेयर लगातार दो दिनों में करीब 10 फीसदी टूट चुके हैं। आज की बात करें तो इंट्रा-डे में यह 5 फीसदी से अधिक टूट गया था। आज बीएसई पर यह 5.44 फीसदी की गिरावट के साथ 1327.80 रुपये पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 6.06 फीसदी फिसलकर 1319.00 रुपये तक आ गया था। इस साल पीबी फिनटेक के शेयर 37 फीसदी से अधिक कमजोर हुए हैं।

PB Fintech के किस प्रस्ताव पर टूटे शेयर?

मंगलवार को पीबी फिनटेक ने अपने पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडरी पीबी हेल्थकेयर में 696 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव पेश किया। कारोबार बढ़ाने के लिए यह निवेश अगले वित्त वर्ष में होगा। बोर्ड से इसकी मंजूरी मिल गई है। यह निवेश शेयरों या कंपल्सरी कंवर्टिबल प्रिफरेंस शेयरों की खरीदारी के जरिए होगा। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा था कि यह निवेश सब्सिडरी के ऑपरेटिंग और मार्केटिंग के खर्चों के लिए किया जाएगा। पीबी हेल्थकेयर सर्विसेज को कंपनी ने जनवरी 2025 में बनाया था।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

पीबी फिनटेक के शेयरों ने दस ही महीने में निवेशकों का पैसा दोगुने से अधिक कर दिया। पिछले साल 13 मार्च 2024 को यह 1037.95 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से दस ही महीने में यह 117 फीसदी से अधिक उछलकर 6 जनवरी 2025 को 2254.95 रुपये पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस रिकॉर्ड हाई से यह 41 फीसदी डाउनसाइड है।

Read More at hindi.moneycontrol.com