health tips what causes human papillomavirus hpv in men can increase risk like cancer diseases

HPV in Men : ह्यूमन पैपिलोमा वायरस यानी HPV एक तरह का वायरल इंफेक्शन है, जो महिलाओं ही नहीं पुरुषों को भी हो सकता है. यह वायरस महिलाओं में गर्भाशय ग्रीवा (cervical) कैंसर से जुड़ा होता है, लेकिन पुरुषों में भी यह कई गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है. जिनमें एनल कैंसर, माउथ कैंसर और गले के कैंसर समेत कई खतरनाक बीमारियां शामिल हैं. आइए जानते हैं, पुरुषों में HPV कैसे फैलता है, इसके लक्षण क्या हैं और इससे बचने के लिए क्या कर सकते हैं…

पुरुषों में HPV कैसे फैलता है

1. HPV मुख्य तौर से स्किन से स्किन के संपर्क से फैलता है, खासकर यौन संबंध बनाने के दौरान. बिना कंडोम संबंध बनाने से HPV इंफेक्शन आसानी से फैल सकता है. 

2.  जिन पुरुषों के एक से ज्यादा लोगों के साथ यौन संबंध बनाने से HPV का खतरा ज्यादा होता है.

3.  जिन लोगों की इम्यून सिस्टम कमजोर होती है, वे इस वायरस से जल्दी संक्रमित हो सकते हैं.

4. संक्रमित रेजर, टॉवल या अन्य पर्सनल हाइजीन प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से इंफेक्शन का खतरा बढ़ सकता है.

HPV से कौन-कौन सी बीमारियां हो सकती हैं

1. प्राइवेट पार्ट में मस्से (Genital Warts):

HPV इंफेक्शन आमतौर पर बिना किसी लक्षण के होता है, लेकिन यह पुरुषों में कई गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है. इसमें प्राइवेट पार्ट में मस्से भी शामिल हैं. ये सॉफ्ट, मांसल गांठें होती हैं, जो प्राइवेट पार्ट, टेस्टिकल्स, एनल और जांघों के पास हो सकता है. आमतौर पर ये तकलीफदेह नहीं होतीं, लेकिन कभी-कभी खुजली या जलन पैदा कर सकती हैं.

2. गले और मुंह का कैंसर

ओरल सेक्स के माध्यम से HPV वायरस गले और मुंह में इंफेक्शन पैदा कर सकता है, जिससे कैंसर का खतरा बढ़ जाता है.

यह भी पढ़ें : सिर्फ एक ब्लड टेस्ट और पता लग जाएगा क्या भविष्य में आपको हो सकता है डिमेंशिया

3. एनल और पेनाइल कैंसर

कुछ हाई-रिस्क तरह के HPV इंफेक्शन से पुरुषों में एनल (गुदा) और पेनाइल (लिंग) कैंसर हो सकता है. यह खास तौर से उन पुरुषों में अधिक होता है, जिनका इम्यून सिस्टम कमजोर होता है.

4. अन्य इंफेक्शन

HPV की वजह से कई अन्य तरह के इंफेक्शन भी हो सकते हैं, जो पुरुषों की फर्टिलिटी प्रभावित कर सकते हैं. इसकी वजह से ओवरऑल हेल्थ भी प्रभावित हो सकती है.

HPV से कैसे बचें

HPV वैक्सीन पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए उपलब्ध है. 9-26 साल की उम्र में इसे लगवाना ज्यादा प्रभावी होता है.

असुरक्षित यौन संबंध से बचें.

साफ-सफाई रखें.

शेविंग रेजर, तौलिए, अंडरगारमेंट्स और अन्य पर्सनल हाइजीन सामान शेयर करने से बचें.

नियमित हेल्थ चेकअप कराएं.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

यह भी पढ़ें: ‘मुझे जीना ही नहीं है अब…’ दीपिका पादुकोण ने छात्रों को सुनाई अपने डिप्रेशन की कहानी

 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Read More at www.abplive.com