Happy Holi 2025 Images: साल 2025 में होली का पर्व 14 मार्च, शुक्रवार के दिन पड़ रहा है. होली फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है. रंगों का यह प्यारा त्योहार आपके जीवन में रंगों की फुहार लेकर आएं और खुशियों से आपका जीवन भर दें. होली के पावन पर्व पर अपनों को भेजे यह खास मैसेज और दें इस पर्व की बधाई.
मथुरा की खुशबू, गोकुल का हार वृंदावन की सुगंध,
बनारस की फुहार राधा की उम्मीद,
कान्हा का प्यार मुबारक हो आपको होली का त्यौहार.
Happy Holi 2025
ऐसे मानना होली का त्योहार
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार
यह मौका अपनों को गले लगाने का है.
तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार.
3. लाल गुलाबी रंग में झूम रहा संसार,
सूरज की किरण खुशियों की बहार,
चंदन की चांदनी अपनों का प्यार मुबारक हो आपको होली का त्यौहार.
4.गुलाल का रंग गुब्बारों की मार
सूरज की किरणें खुशियों की बहार
चांद की चांदनी अपनों का प्यार मुबारक हो होली का त्यौहार.
5.कदम कदम पर खुशियां रहे
गम से कभी ना हो सामना
जिंदगी में हर पल खुशियां नसीब हो
मेरी तरफ से आपको होली की शुभकामना
6. गुजिया की तरह हमेशा मीठी रहे आपकी बोली
खुशियों से भरी रहे आपकी झोली
आपको और आपके परिवार को हमारी तरफ से
हैप्पी होली !
7. निकलो गलियों में बना कर टोली,
भिगो दो आज हर एक की झोली,
कोई मुस्कुरा दे तो उसे गले लगा लो,
वरना निकल लो, लगा के रंग और कह के हैप्पी होली.
8. लाल गुलाबी रंग है, झूम रहा संसार,
सूरज की किरण, खुशियों की बहार,
चांद की चांदनी अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्योहार.
9. हवाओं के साथ अरमान भेजा है,
नेटवर्क के जरिए पैगाम भेजा है,
वो हम हैं जिसने सबसे पहले,
होली का राम-राम भेजा.
होली की बधाई आपको !
10.3. लाल गुलाबी रंग गुलाल उड़ रहा,
झूम रहा है सारा संसार,
खुशियों की आई है बहार अपार,
होली की हार्दिक शुभकामनाएं.
Falgun Purnima 2025: फाल्गुन पूर्णिमा किस दिन है ? इसी दिन लगेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com