Holi 2025 chandra grahan kin rashion ke liye ashubh these zodiac sign should be alert

Holi 2025: होली के दिन साल का पहला चंद्र ग्रहण भी लगने जा रहा है.हालांकि ये भारत में दिखाई नहीं देगा इसलिए इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार आसमान में घटने वाले खगोलिय घटना का हमारे जीवन पर जरुर असर पड़ता है. ऐसे में ज्योतिष दृष्टि से होली के बाद कुछ राशि वालों के लिए मुश्किलों भरा हो सकता है.

होली और चंद्र ग्रहण एकसाथ

होली चंद्र ग्रहण के साए में ही खेली जाएगी. भारतीय समय के अनुसार, चंद्र ग्रहण 14 मार्च की सुबह 9 बजकर 27 मिनट से शुरू होकर दिन में लगभग 3 बजकर 30 मिनट तक रहेगा. चंद्र ग्रहण का प्रभाव राशि चक्र की सभी राशियों पर पड़ेगा, लेकिन 3 ऐसी राशियां हैं खासकर संभलकर रहने की जरुरत है. इनके जीवन में कई तरह की चुनौतियां आ सकती है.

इन राशियों को डरने की जरुरत

मिथुन राशि – मिथुन राशि वालों के लिए साल का पहला चंद्र ग्रहण और होली का त्योहार चुनौतियों भरा रहने वाला है. वैवाहिक जीवन में विवाद की स्थिति पैदा हो सकती है वाणी और व्यवहार पर कंट्रोल रखें. निवेश के लिए ये समय अनुकूल नहीं है. मानसिक तौर पर परेशानी बढ़ेगी. सेहत में लेकर कोई लापरवाही न बरते, नहीं तो गंभीर बीमारी घेर सकती है. पारिवारिक मामलों में तनाव बढ़ सकता है.

मकर राशि – मकर राशि वालों के लिए होली पर लग रहा चंद्र ग्रहण कठिनाइयों से भरा हो सकता है. नौकरीपेशा जातकों पर काम का बोझ बढ़ सकता है. कोर्ट कचहेरी से संबंधित मामला है तो उसमें परेशानी बढ़ सकती है. लव लाइफ में दिक्कतें आ सकती है.

सिंह राशि – सिंह राशि वाले इस चंद्र ग्रहण से बचकर रहें. ग्रहण आपके जीवन में आर्थिक रूप से प्रतिकूल प्रभाव डालेगा. धन की बचत करके रखें. होली के बाद आपको किसी भी तरह का निवेश बिना किसी की सलाह के नहीं करना चाहिए. काम की भागदौड़ में सेहत को नजरअंदाज न करें. पति-पत्नी आपसी तालमेल बैठाए रखें नहीं तो मनमुटाव बढ़ सकता है.

Holika Dahan 2025 Time: होलिका दहन के लिए सिर्फ 1 घंटे का शुभ मुहूर्त, समय और पूजा विधि देखें

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com