होली खेलने से पहले त्वचा की ऐसे करें देखभाल, नुकसान नहीं पहुंचा पाएंगे रंग और गुलाल

होली 2025
Image Source : PTI
होली 2025

होली को रंगों का त्यौहार भी कहा जाता है। भारत में इस त्यौहार को बड़े ही जोर-शोर के साथ मनाया जाता है। इस दिन लोग एक दूसरे के चेहरे पर रंग लगाते हैं। लेकिन मार्केट में मिलने वाले मिलावटी रंग त्वचा के लिए काफी ज्यादा नुकसानदायक साबित हो सकते हैं। अगर आप भी अपनी त्वचा को केमिकल बेस्ड रंग से बचाना चाहते हैं, तो आपको कुछ टिप्स को जरूर फॉलो करके देखना चाहिए।

त्वचा को एक्सफोलिएट करें- आपको बता दें कि स्किन को एक्सफोलिएट करने से कलर एब्सॉर्पशन के खतरे को कम किया जा सकता है। होली खेलने से पहले आपको अपनी त्वचा को एक्सफोलिएट करना नहीं भूलना चाहिए।

बालों में लगाएं ऑइल- होली खेलने से पहले अपने बालों में तेल अप्लाई जरूर करें। त्वचा के साथ-साथ आपको अपने बालों की भी देखभाल करनी चाहिए वरना रंग-गुलाल आपकी हेयर हेल्थ को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

जरूरी है मॉइश्चराइजेशन- रंग और गुलाल की वजह से त्वचा को पहुंचने वाले नुकसान से बचने के लिए आपको अपनी स्किन को मॉइश्चराइज जरूर करना चाहिए। दरअसल, मॉइश्चराइजेशन होली खेलने के बाद कलर रिमूव करने के काम को आसान बनाता है।

कर सकते हैं तेल का इस्तेमाल- चेहरे पर, गर्दन पर और हाथों पर तेल भी लगाया जा सकता है। तेल में पाए जाने वाले तमाम तत्व आपकी त्वचा को डैमेज होने से बचा सकते हैं।

यूज कर सकते हैं नेल पॉलिश- नाखूनों को कलर से बचाने के लिए आप नेल पॉलिश का इस्तेमाल कर सकते हैं। होली खेलने के बाद नेल पॉलिश रिमूवर से नेल पेंट हटाएं और साफ-सुथरे नाखून पाएं।

सनस्क्रीन अप्लाई कर सकते हैं- त्वचा को यूवी डैमेज से बचाने के लिए सनस्क्रीन को भी प्री होली स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बनाया जा सकता है।

इस तरह का प्री होली स्किन केयर रूटीन आपकी त्वचा, आपके बाल, आपके नाखूनों को डैमेज होने से काफी हद तक बचा सकता है।

 

Latest Lifestyle News

Read More at www.indiatv.in