बाजार में सुस्ती जारी, 22470 की रेंज में फ्लैट कारोबार कर रहा निफ्टी

Stock Market Updates: वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार तेजी के साथ खुला. आज सुबह निफ्टी 70 अंकों की तेजी के साथ 22541 पर खुला.  शुरुआती कारोबार में ही यह तेजी गायब हो गई और यह फ्लैट 22470 की रेंज में कारोबार कर रहा है. ऑर्डर मिलने के दम पर Bharat Electronics निफ्टी का टॉप गेनर रहा. इसके अलावा पावरग्रिड, ONGC, टाटा स्टील जैसे शेयरों में तेजी है. M&M यानी महिंद्रा एंड महिंद्रा और श्रीराम फाइनेंस जैसे स्टॉक्स टॉप लूजर्स हैं.

महंगाई के मोर्चे पर राहत की खबर

आज वीकली एक्सपायरी है और हफ्ते का आखिरी ट्रेडिंग सेशन भी है. कल होली के कारण बाजार बंद रहेगा. बुधवार को निफ्टी 27 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 22470 पर बंद हुआ था. महंगाई 7 महीने के निचले स्तर पर है और इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन 5 महीने के हाई पर है. दोनों इंडिकेटर्स इकोनॉमी में सुधार की तरफ इशारा कर रहे हैं. महंगाई में राहत के कारण अप्रैल में RBI की मॉनिटरी पॉलिसी में रेट कट के लिए कंडीशन फेवरेबल बनता दिख रहा है.

ग्लोबल मार्केट में वोलाटिलिटी जारी

ग्लोबल मार्केट की बात करें तो वहां अस्थिरता जारी है और आखिरकार डाओ जोन्स 82 अंक टूटकर बंद हुआ. FIIs की बिकवाली का दबाव लगातार कम हो रहा है. कल विदेशी निवेशकों ने कैश मार्केट में 1627 करोड़ रुपए की बिकवाली की. बाजार में पैनिक खत्म होता दिख रहा है, लेकिन जोश का अभाव है. आज वीकली एक्सपायरी में अगर निफ्टी 22550 और बैंक निफ्टी 48500 के ऊपर बंद होगा तो कॉन्फिडेंस मजबूत होगा.

 

Read More at www.zeebiz.com