Blackstone के सीईओ स्टीफन श्वार्जमैन ने इंडिया को बेस्ट मार्केट बताया, कहा-यह सालाना 40% रिटर्न देता है – blackstone ceo stephen schwarzman says india is best performing market in world it delivers 40 percent annual return

प्राइवेट इक्विटी ग्रुप ब्लैकस्टोन के सीईओ स्टीफन श्वार्जमैन ने इंडियन मार्केट के बारे में बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि इंडिया उनके लिए सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला मार्केट है। उन्होंने कहा कि इंडिया में निवेश पर हर साल ग्रॉस आधार पर उन्हें 40 फीसदी रिटर्न मिलता है। मनीकंट्रोल को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में उन्होंने स्टॉक मार्केट और इनवेस्टमेंट को लेकर कई अहम बातें बताईं। इंडियन मार्केट में अपने निवेश की शुरुआत के बारे में भी उन्होंने बताया। ब्लैकस्टोर अमेरिकी पीई फर्म है। यह दुनिया की सबसे बड़ी पीई फर्मों में से एक है।

ब्लैकस्टोन ने 2005 में इंडिया में निवेश का ऐलान किया था

Stephen Schwarzman ने कहा, “जब हमने 2005 में इंडिया आने का फैसला किया तब हमने यहां 1 अरब डॉलर निवेश करने का ऐलान किया। लोग यह भूल सकते हैं कि 20 साल पहले पहले यह बड़ा अमाउंट था। हम सभी न्यूजपेपर्स ने इस खबर के अपने पहले पेज पर छापा था। हमने जो उम्मीद की थी उसके मुकाबले हम अब कई गुना बढ़ चुके हैं। इसकी वजह यह है कि यह देश ऑपरेट करने के लिए बहुत अच्छी जगह है।”

इंडिया में ब्लैकस्टोन का सालाना रिटर्न 40 फीसदी रहा है

उन्होंने कहा कि इंडिया में उनका रिटर्न ग्रॉस आधार पर सालाना करीब 40 फीसदी रहा है। उन्होंने कहा, “यह कई दूसरे मार्केट्स के मुकाबले काफी ज्यादा है। हमने इंडिया को बेहतर बनाने के लिए इंडिया के बिजनेसेज में अपना समय लगाया है।” उन्होंने कहा कि भविष्य में ब्लैकस्टोन इंडिया में अपना कुल निवेश बढ़ाकर 100 अरब डॉलर तक करना चाहती है। उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी इंडिया में तेजी से ग्रोथ कर रही है।

ब्लैकस्टोन इंडिया में निवेश करने वाली सबसे बड़ी फॉरेन कंपनी है

ब्लैकस्टोन के सीईओ ने कहा, “हम इंडिया में सबसे बड़ी फॉरेन कंपनी हैं। हम इंडिया के फ्यूचर को लेकर काफी उत्साहित हैं।” इंडियन स्टॉक मार्केट में पिछले कई महीनों से जारी गिरावट के बारे में उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी ऐसी कई साइकिल देख चुकी है। उन्होंने कहा, “हम किसी देश के फंडामेंटल्स को देखते हैं। इंडिया में स्टैबिलिटी और पॉलिटिकल लीडरशिप शानदार है। जब हमने शुरुआत की थी, तब से नियम काफी घटे हैं। इंडिया की आबादी काफी ज्यादा है, जिसमें युवाओं की ज्यादा हिस्सेदारी है। इसलिए हम इंडिया को लेकर पॉजिटिव हैं।”

यह भी पढ़ें: IndusInd Bank का इनवेस्टर सिर्फ तीन सवालों का जवाब चाहता है, क्या बैंक का मैनेजमेंट जवाब देना चाहेगा?

ब्लैकस्टोन ने इंडिया में निवेश करने का तरीका सीखा है

उन्होंने कहा, “20 साल पहले किसी विदेशी के लिए इंडिया में बिजनेस करना काफी मुश्किल था। हमने यहां कुछ निवेश किया था, जो सफल नहीं रहा। उसके बाद हमने सीखा कि यहां किस तरह से निवेश करना है। इंडिया में भी बदलाव आया।” दरअसल इंडिया में निवेश के दौरान ब्लैकस्टोन ने यह सीखा कि इंडिया में कंपनी में सिर्फ कुछ हिस्सेदारी खरीदने की जगह यहां बिजनेस को पूरी तरह खरीदना और उसे गाइड करना ज्यादा अच्छा है। उन्होंने कहा कि हम दुनिया में दूसरी जगहों पर ऐसा नहीं करते। इंडिया में अगर आप एसेट्स को अपने कंट्रोल में ले लेते हैं तो चीजें काफी अच्छी तरह से आगे बढ़ती हैं।

Read More at hindi.moneycontrol.com