kal ka rashifal 13 march 2025 Tomorrow horoscope for Aries Libra Capricorn and all zodiac signs

Kal Ka Rashifal, 13 March 2025: कल यानि होलिका दहन वाले दिन का राशिफल विशेष है. 13 मार्च को होलिका दहन यानि छोटी होली है. इस दिन विशेष धार्मिक महत्व होता है. मेष, सिंह तुला, कुंभ राशि वालों के लिए इस दिन क्या है. धन के मामले में किस राशि को लाभ और किसे हानि होने जा रही है, सभी 12 राशियों का विस्तार से जानते हैं कल यानि होलिका दहन वाले दिन का राशिफल (Horoscope Tomorrow)-

मेष राशि, कल यानि होलिका दहन वाले दिन का राशिफल
मेष राशि के जातक कल यानि होलिका दहन वाले दिन अपने अधूरे कामों को पूरा करने के प्रयासों में तेजी लाएंगे. आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी. आपको कार्य क्षेत्र में कोई पुरस्कार मिलने की संभावना है. आपको कामों को सावधानी से निपटाने की आवश्यकता है. किसी नए काम को करने की आप योजना बना सकते हैं.  आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी.

वृषभ राशि, कल यानि होलिका दहन वाले दिन का राशिफल
वृषभ राशि के जातक कल यानि होलिका दहन वाले दिन किसी नए प्रॉपर्टी की खरीदारी कर सकते हैं और कोई  कानूनी मामला भी आपका सुलझेगा. आपको यदि किसी काम को लेकर कोई टेंशन थी, तो वह भी दूर होगी और आपको रोग व चिताओं से भी काफी हद तक राहत मिलेगी. आपको अपने किसी सहयोगी से कोई बात सोच समझकर कहानी होगी. आपका लेनदेन से संबंधित मामला सुलझेगा.

मिथुन राशि, कल यानि होलिका दहन वाले दिन का राशिफल
मिथुन राशि के जातकों का मन प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा. आपको गुप्त शत्रुओं से सावधान रखने की आवश्यकता है. आपकी कुछ प्रभावशाली लोगों से मुलाकात होगी. आपके धन-धान्य में वृद्धि होने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. आपको अपने कामों को किसी दूसरे पर टालने से बचना होगा. जीवनसाथी आपको बिजनेस को लेकर कोई अच्छी सलाह दे सकते हैं.  आप कोई इन्वेस्टमेंट सोच समझ कर करें.

कर्क राशि, कल यानि होलिका दहन वाले दिन का राशिफल
कर्क राशि के जातकों के चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा. आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है. आप अपनी शौक मौज की चीजों पर अच्छा खासा धन व्यय करेंगे. आपका कोई काम यदि लंबे समय से पूरा होने में समस्या आ रही थी, तो वह भी दुर होगी. आपको कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने का मौका मिलेगा. आपके घर किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है.

सिंह राशि, कल यानि होलिका दहन वाले दिन का राशिफल
सिंह राशि के जातको कि संतान नौकरी के लिए कहीं बाहर जा सकती हैं. आपको किसी विरोधी की बातों में आने से बचना होगा. आप अपने किसी काम को लेकर योजना बनाकर चलेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा. राजनीति में हाथ बढ़ा रहे लोगों को थोड़ा ध्यान देना होगा. दांपत्य जीवन में चल रही समस्याएं भी दूर होंगी और आपको अच्छी सफलता मिलेगी. विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बौझ से छुटकारा मिलेगा.

कन्या राशि, कल यानि होलिका दहन वाले दिन का राशिफल
कन्या राशि के जातकों के लिए कल यानि होलिका दहन वाले दिन दिन महत्वपूर्ण रहने वाला है. रोजगार की तलाश में लगे लोगों को कोई बडी उपलब्धि हासिल होगी. आपको धैर्य व साहस दिखाते हुए कामों को करना होगा. विद्यार्थी किसी विषय पर अच्छा अध्ययन करेंगे, जिसमें उन्हें आगे तक जाने का मौका मिलेगा. आप यदि किसी प्रतियोगिता में भाग लेगे, तो उसमे भी आपको जीत मिलेगी.

तुला राशि, कल यानि होलिका दहन वाले दिन का राशिफल
तुला राशि के जातकों को  अपनी आय और व्यय भी  संतुलन बनाए रखने की आवश्यकता है. यदि आप किसी वाहन की खरीदारी के लिए कोई लोन अप्लाई करेंगे, तो वह आपको मिल सकता हैं. आपके कुछ नए विरोधी खड़े हो सकते हैं. आप अपने पारिवारिक दायित्वों को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. संतान पक्ष की ओर से आपको  कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. आपकी दीर्घकालीन योजनाओं को गति मिलेगी.
 
वृश्चिक राशि, कल यानि होलिका दहन वाले दिन का राशिफल
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए कल यानि होलिका दहन वाले दिन दिन सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा. आपको एक साथ काफी काम हाथ लगने से आपकी व्याकाग्रता बढ़ेगी. आपको कार्यक्षेत्र में किसी सम्मान के मिलने से आपका मन खुश रहेगा. जो लोग बैंकिंग क्षेत्रो में कार्यरत है, उन्हें कोई बड़ी सफलता हासिल हो सकती है.  आपको अपने किसी मित्र से खरी खोटी सुनने को मिल सकती है. आपने यदि धन को लेकर कोई इंवेस्टमेंट किया, तो वह आपके लिए नुकसानदायक रहेगा.

धनु राशि, कल यानि होलिका दहन वाले दिन का राशिफल
धनु राशि के जातकों के लिए कल यानि होलिका दहन वाले दिन दिन किसी नए प्रोजेक्ट की शुरुआत करने के लिए रहेगा. आपको अपने कामों को लेकर भाग दौड़ अधिक रहेगी. आपको छुटपुट  लाभ के अवसरों पर भी पूरा ध्यान देना होगा. आपको अपने भाई व बहनों से कोई वादा थोड़ा सोच समझकर करने की आवश्यकता है. आपका मन इधर-उधर के कामों में लगेगा. आप अपने घर परिवार में चल रही समस्याओं को लेकर थोड़ा परेशान हो सकते हैं.

मकर राशि, कल यानि होलिका दहन वाले दिन का राशिफल
मकर राशि के जातकों के लिए कल यानि होलिका दहन वाले दिन दिन कुछ नए संपर्कों से लाभ लेकर आएगा. आपके साहस व पराक्रम में वृद्धि होगी. राजनीति में कार्यरत लोगों को उनके कामों से एक नहीं पहचान मिलेगी. प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा. जीवनसाथी आपके लिए कोई उपहार लेकर आ सकती हैं. आपको किसी नये काम की शुरुआत थोड़ा सोच समझकर करनी होगी.

कुंभ राशि, कल यानि होलिका दहन वाले दिन का राशिफल
कुंभ राशि के जातकों के लिए कल यानि होलिका दहन वाले दिन दिन अक्समात लाभ दिलाने  वाला रहेगा. आपका व्यवसाय पहले से बेहतर रहेगा. आपको आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के प्रयासों में तेजी लानी होगी. दोस्तों के साथ आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम को करने की योजना बना सकते हैं. आपको कार्य क्षेत्र में कोई बड़ी उपलब्धि मिलने से आपका मन खुश रहेगा. आपके बॉस आपके कामों की खूब तारीफ करेंगे.

मीन राशि, कल यानि होलिका दहन वाले दिन का राशिफल
मीन राशि के जातको को कल यानि होलिका दहन वाले दिन किसी नए काम को करने पर सोच विचार कर सकते हैं.  परिवार का कोई सदस्य आपका स्वाभिमान को ठेस पहुंचा सकता है. घर परिवार में सुख शांति बनाए रखने के लिए आपको अपने कामों को भी प्राथमिकता देनी होगी. जो विद्यार्थी पढ़ाई लिखाई में आ रही समस्याओं को लेकर परेशान है, उन्हे अपने गुरुजनों से बातचीत करने की आवश्यकता है. माता-पिता की सेवा के लिए भी आप कुछ समय निकालेंगे.

यह भी पढ़ें: Nostradamus Predictions: नास्त्रेदमस ने 2025 को लेकर आखिर ऐसी क्या भविष्यवाणी कर दी, जिससे डरी हुई है दुनिया

Read More at www.abplive.com