Holika Dahan 2025 Muhurat Live Updates Choti Holi Upay Mantra Totke Bhadra Ka Samay Chandra grahan Wishes Hindi

Holika Dahan 2025 Muhurat Live: होलिका दहन के बाद रंग की होली खेली जाती है. हिंदू धर्म में होली को उत्साह का पर्व माना गया है. होली का पर्व देश ही नहीं विदेशों में भी मनाया जाता है. मथुरा और काशी की होली तो विश्व प्रसिद्ध है. देश के कोने-कोने में इस पर्व की धूम दिखाई देने लगी है. होली (Holi 2025) से पूर्व होलिका दहन की परंपरा है. मान्यता है कि होलिका दहन को शुभ मुहूर्त में ही करना चाहिए. होलिका दहन के दौरान भद्रा का समय भी देखा जाता है. सनातन धर्म में होलिका दहन के लिए पंचांग देखने की परंपरा है, यही कारण है कि होलिका दहन के दौरान शुभ मुहूर्त, पूजा विधि का विशेष महत्व है.

होलिका दहन को लेकर कुछ संशय भी है, इसकी तिथि और दिन को लेकर ये चर्चा है कि होलिका दहन कब होगा (Holika Dahan kab Hoga). होलिका दहन 13 या मार्च किस दिन किया जाएगा? पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर जोधपुर के निदेशक ज्योतिषाचार्य डॉक्टर अनीष व्यास की मानें तो वर्ष 2025 में होली से पूर्व होलिका दहन 13 मार्च को किया जाएगा.

होलिका दहन की एक विधि है, जिसका पालन करना चाहिए. होलिका दहन (Holika Dahan 2025) हमारी नकारात्मक ऊर्जा को नाश करती है, यही कारण है कि इस दिन धन संबंधी, कर्ज, सेहत और विवाह तथा जीवन में आने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए उपाय भी किए जाते हैं, मान्यता है कि होलिका दहन को यदि विधि पूर्वक किया जाए तो सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं, और जीवन में सुख-समृद्धि आती है. 

होलिका दहन के बाद ही रंग की होली (Holi) खेलना का सिलसिला आरंभ हो जाता है. होलिका दहन कैसे करते हैं इसके क्या नियम हैं, इसे करने से जीवन में क्या परिवर्तन आता है तथा होलिका दहन का धार्मिक महत्व क्या है, इसे लेकर शास्त्र क्या कहते हैं और ज्योतिषीय मत व उपाय आदि क्या हैं इन सभी प्रश्नों के उत्तर जानने के लिए यहां पर विद्वानों द्वारा दी गई जानकारी प्रस्तुत की जा रही है, तो आइए जानते हैं होलिका दहन से जुड़ी महत्वपूर्ण व आवश्यक जानकारी-

Read More at www.abplive.com