Shiv Puran: महाकुंभ के दौरान चर्चा में आई हर्षा रिछारिया (Harsha richhariya) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन फोटो-वीडियो साझा करती हैं. धर्म-अध्यात्म को लेकर भी हर्षा वीडियो शेयर करती हैं. हाल में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक वीडियो शेयर करते हुए शिव महापुराण के मूल मंत्र और इससे होने वाले लाभ का जिक्र किया है.
बता दें कि हर्षा रिछारिया महाकुंभ के समय चर्चा में आई थीं, उन्हें महाकुंभ की सुंदर साध्वी कहा जा रहा था. लेकिन उन्होंने बयान जारी कर बताया था कि वो साध्वी नहीं है. 30 साल की हर्षा रिछारिया महाकुंभ के बाद अधिक मशहूर हो गई हैं.
पहले वह एक्टिंग से जुड़ी थी. लेकिन अध्यात्म से लगाव बढ़ने के बाद वह उत्तराखंड चली गई. वह खुद को आचार्य महामंडलेश्वर की शिष्या बताती हैं. आइये जानते हैं हर्षा रिछारिया के लेटेस्ट इंस्टाग्राम वीडियो में उन्होंने शिव महापुराण के किन मंत्रों की चर्चा की है.
- अच्छे स्वास्थ्य के लिए: ‘ॐ नमः शिवाय’
- मनोकामना पूर्ति के लिए: ‘ॐ नमो भगवते रुद्राय नमः‘
- लंबी आयु के लिए: ‘ॐ त्र्यंबकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टि वर्धनम्। ऊर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥’
- आर्थिक संकट दूर करने के लिए: ‘ॐ तत्पुरुषाय विदमहे, महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्र: प्रचोदयात्।’
बता दें कि शिव महापुराण में भगवान शिव के ये मूल मंत्र भक्तों के लिए आशीर्वाद प्राप्ति का मार्ग है. इन मंत्रों के जाप से कष्ट दूर होते हैं, शांति और सद्गति भी मिलती है और मनोकामना पूर्ण होती है. इन मंत्रों का जाप करते समय मन में भक्ति और समर्पण का भाव रखें. आप इन मंत्रों का जाप रुद्राक्ष की माला से करें. इस बात का भी ध्यान रखें कि मंत्र जाप करते समय अपना मुख पूर्व या उत्तर दिशा की ओर रखें.
ये भी पढ़ें: Holika Dahan 2025: होलिका दहन में बहुत काम आते हैं ये टोटके, बन जाते हैं हर काम
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com