एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा और नीलम उपाध्याय शादी के बाद मालदीव में अपना हनीमून मना रहे है। उन्होंने हाल ही में अपने हनीमून की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है। तस्वीरों में कपल वेकेशन एंजॉय करता नजर आ रहा है।
पढ़ें :- इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश का पालन नहीं करता है सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, एक साल से किस बात का है इंतजार?
फोटोज में नीलम मालदीव के माहौल का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं। वे कभी धूप में पोज देती दिखीं तो कभी रात में ब्रिज पर खोईं नजर आईं। एक फोटो में एक्ट्रेस गले में पर्पल कलर की बिकिनी पहने पूल में एंजॉय करती भी नजर आ रही है।
वाटरटाइट गॉगल्स लगाए नीलम खूब पोज देते हुए भी नजर आईं। नीलम ने अपनी कुछ मिरर सेल्फी भी शेयर की हैं।
पढ़ें :- Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Ultra फ्लैगशिप स्मार्टफोन भारत में लॉन्च: जानें- आपके बजट में हैं या नहीं
इस दौरान कभी वे जिम फिट में दिखीं तो कभी मस्टर्ड बिकिनी पहने नजर आईं।नीलम ने अपने बेडरूम की भी झलक दिखाई। एक फोटो में वे ग्रे कलर का आउटफिट पहने अपने बेड पर लेटी हुई आराम करती दिखाई दीं। नीलम ने अपने पति सिद्धार्थ चोपड़ा के साथ भी अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं।
कपल समुंदर किनारे कैंडल लाइट डिनर एंजॉय करता नजर आया। एक और तस्वीर में नीलम बड़ा-सा बैग लिए सिद्धार्थ के साथ पोज करती नजर आईं.पूल में तैरते खाने की फोटो को नीलम ने कैप्शन दिया- ‘फ्लोटिंग ब्रेकफास्ट के बिना मालदीव क्या है?’
पढ़ें :- Best Flights offers: सिर्फ ₹999 में हवाई जहाज से होली पर जा सकेंगे घर! जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर उठाएं लाभ
Read More at hindi.pardaphash.com