Surya Grahan 2025: साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण 29 मार्च, 2025 शनिवार को लगने वाला है. सूर्य ग्रहण कई राशियों को शुभ प्रभाव कई राशियों को टेंशन, जॉब, करियर और लव लाइफ में परेशानियां खड़ी कर सकता है. जानते हैं कितने बजे लगेगा सूर्य ग्रहण और किन राशियों को रहना होगा एलर्ट.
सूर्य ग्रहण 2025 कितने बजे लगेगा?
- साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण 29 मार्च 2025, को लग रहा है.
- भारतीय समय अनुसार यह ग्रहण दोपहर 2.20 मिनट पर लगेगा और शाम 6.16 मिनट पर समाप्त होगा.
- ग्रहण की कुल अवधि 2.53 मिनट रहेगी.
मेष राशि (Aries)-
मेष राशि वालों पर सूर्य ग्रहण का असर नजर आएगा. इससे मेष राशि वालों को आर्थिक रुप से परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. करियर और जॉब में कई प्रकार की मुश्किलें खड़ी हो सकती है, जिस वजह से आप परेशान रह सकते हैं. लव लाइफ में ब्रेक-अप हो सकता है, शादीशुदा कपल्स वाद-विवाद में उलझ सकते हैं.
कर्क राशि (Cancer)-
कर्क राशि वालों को साल के पहले सूर्य ग्रहण के बाद करियर और जॉब में चुनौतियां आ सकती है. बिजनेस करने वालों का पैसा कहीं फंस सकता है, जिस वजह से आप परेशान हो सकते हैं और टेंशन में रह सकते हैं. फिजूल खर्चों से अपने को दूर रखें. किसी भी प्रकार के विवाद से अपने को दूर रखें. शादीशुदा लाइफ में मधुरता के साथ पार्टनर से बात करें.
मीन राशि (Pisces)-
मीन राशि वालों को साल के पहले सूर्य ग्रहण से मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान मन को शांत करें और योग और ध्यान का सहारा लें. जॉब में बॉस और सीनियर के साथ रिश्ते खराब हो सकते हैं. परिवार को समय दें. शादी की तैयारी कर रहे लोगों के लिए यह समय मुश्किल रहेगा. लव लाइफ में हर कदम सावधानी पूर्वक रखें. किसी प्रकार की हड़बड़ी ना करें.
Surya Grahan 2025: सूर्य ग्रहण से कितना डरना चाहिए, ये किन राशियों के लिए होने जा रहा कष्टकारी
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com