KL Rahul not be able to play IPL 2025 some match know what is reason Harry Brook has also ended his contract

KL Rahul, IPL 2025, Delhi Capitals: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल आईपीएल 2025 के शुरुआती मैच मिस कर सकते हैं. फ्रेंचाइजी ने अभी तक आगामी सीजन के लिए अपने कप्तान का एलान नहीं किया है. बीते दिन यानी रविवार को इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने भी अपना आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर लिया है. 

अब आप सोच रहे होंगे कि केएल राहुल तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलते दिखे थे. वह पूरी तरह फिट हैं. ऐसे में आखिर क्यों वह शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे. बता दें कि उनकी वाइफ अथिया गर्भवती हैं. वह जल्द ही मां बनने वाली हैं. ऐसे में राहुल अपने परिवार के समय बिताना चाहते हैं. इसी वजह से वह आईपीएल 2025 के दो या तीन मैच मिस कर सकते हैं. 

बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक आईपीएल 2025 के लिए अपने नए कप्तान का एलान नहीं किया है. फ्रेंचाइजी ने केएल राहुल को नीलामी में 14 करोड़ रुपये में खरीदा है. ऐसे में पूरी उम्मीद है कि दिल्ली राहुल को टीम की कमान सौंप सकती है. हालांकि, उनके नहीं रहने पर अक्षर पटेल टीम की कप्तानी कर सकते हैं. 

हैरी ब्रूक ने खत्म कर लिया कॉन्ट्रैक्ट 

हैरी ब्रूक ने आईपीएल 2025 से अपना नाम वापस ले लिया है. इंग्लैंड के इस युवा बल्लेबाज ने रविवार (9 मार्च) को अपने फैसले की घोषणा की. बता दें कि ब्रूक आईपीएल 2024 में भी नहीं खेले थे. तब भी वह दिल्ली की टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्होंने सीजन की शुरुआत से पहले टूर्नामेंट से अपना नाम वापल ले लिया. आईपीएल 2025 की नीलामी में हैरी ब्रूक को दिल्ली कैपिटल्स ने 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा था.

22 मार्च से होगी नए सीजन की शुरुआत

आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होगी. 18वें सीजन का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम लीग में अपना पहला मैच 24 मार्च को खेलेगी. 

Read More at www.abplive.com