Champions trophy 2025: दुबई में न्यूजीलैंड को हराते हुए भारतीय टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत लिया और 12 सालों बाद इस चैंपियंस ट्रॉफी में एक बड़ा रिकॉर्ड कायम किया. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती की शानदार बॉलिंग और रोहित शर्मा की बैटिंग ने भारचत को शानदार जीत दिलाई. इस जीत के बाद बिहार के पटना में सड़कों पर जोरदार जश्न मनाया गया.
खिलाड़ियों को मिल रही जीत की शुभकामनाएं
आम से लेकर खास तक सभी लोग भारतीय क्रिकेट टीम के तमाम प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को इस जीत की शुभकामनाएं दे रहे हैं. पटना में हजारों की संख्या में लोग सड़क पर उतर गए हैं. लोग भारतीय टीम की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं. हाथों में तिरंगा लेकर वंदे मातरम के नारे लगाए जा रहे हैं. हूटिंग, तालियों की गड़गड़ाहट और डांस के साथ लोग इस जीत को सेलिब्रेट कर रहे हैं. वहीं पटना के लोगों ने कहा कि हमने भारत की जीत के लिए जो दुआ कि थी वो पूरी हो गई.
वहीं बिहार के तमाम बड़े नेताओं ने भी इस जीत पर टीम इंडिया को बधाई दी है. भारतीय क्रिकेट का हिस्सा रह चुके बिहार की विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपनी पोस्ट में लिखा, “यस वी डिड इट अगेन” वहीं भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव ने लिखा, ‘ये हमारी चैम्पियन की टीम है! गजबे खेले भाई लोग… हमनी सब के आजुवे से होली शुरू हो गईल!’
ये हमारी चैम्पियन की टीम है!
गजबे खेले भाई लोग…हमनी सब के आजुवे से होली शुरू हो गईल!
जय जय हो…🔥✌️🇮🇳 pic.twitter.com/ZQ8coYWjd7
— Khesari Lal Yadav (खेसारी) (@khesariLY) March 9, 2025
रोहित शर्मा ने खेली 76 रनों की शानदार पारी
बता दें कि फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जरूर जीता, लेकिन मैच नहीं जीत पाई. पहले बैटिंग करके न्यूजीलैंड की टीम 251 रन ही बना सकी. जवाब में इंडिया ने 6 विकेट पर 254 रन बनाए. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने शानदार खेला. 49वें ओवर की पहली गेंद पर रवींद्र जडेजा ने विजयी चौका लगाया. रोहित शर्मा ने 76 रनों की शानदार कप्तानी पारी खेली. अन्य खिलाड़ियों ने भी छोटी लेकिन अहम पारियां खेलकर टीम को जीत दिलाई.
ये भी पढ़ेंः Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में भारत की शानदार जीत पर बिहार में जश्न, मंत्री और विधायकों ने दी खिलाड़ियों को बधाई
Read More at www.abplive.com