Chandra Grahan 2025 on Holi: हम सभी जानते हैं कि जब चंद्रमा और सूर्य के बीच में पृथ्वी आ जाती है तो पृथ्वी की छाया चंद्रमा पर पड़ने से चंद्र ग्रहण बनता है और यह हमेशा पूर्णिमा के दिन ही लगता है. ज्योतिष शास्त्र कहता है कि सूर्य ग्रहण हो या चंद्र ग्रहण यह पृथ्वी पर विभिन्न प्रकार के बदलावों का संचालन करता है.
जिस राशि में ग्रहण लगता है खासकर उस राशि को ग्रहण बहुत प्रभावित करता है. कुछ मामलों में यह अच्छा परिणाम देता है और कुछ मामलों में नकारात्मक परिणाम देता है. इस बार यह ग्रहण कन्या राशि में लग रहा है और मीन राशि को भी प्रभावित करेगा. इसके अलावा कर्क राशि वाले जातकों पर भी ग्रहण का प्रभाव पड़ेगा.
चंद्र ग्रहण 2025 का समय (Lunar Eclipse 2024 Timing)
ग्रहण का शुरुआती समय 14 मार्च 2025 को सुबह 10:40 बजे है और समाप्ति का समय दोपहर 2:18 बजे है. यह ग्रहण यूरोप ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, प्रशांत-अटलांटिक, आर्कटिक महासागर, अंटार्कटिका तथा पूर्वी एशिया में पूरी तरह से दिखाई देगा. इसके अलावा उत्तरी अमेरिका, दक्षिणी अमेरिका, में इस ग्रहण की आकृति प्रारंभ कल से समाप्ति तक देखी जा सकती है. भारत में यह ग्रहण नहीं देखा जा सकेगा.
क्या होता है जब ग्रहण किसी देश में दिखाई नहीं देता है?
जब कभी कोई ग्रहण किसी देश में दिखाई नहीं देता है तो उस देश के लोगों पर ग्रहण का प्रभाव नहीं पड़ता है. लेकिन जिन राशियों कोई यह ग्रहण प्रभावित करता है उन राशियों में कुछ उतार-चढ़ाव अवश्य आते हैं.
कन्या, मीन और कर्क राशि वालों पर क्या रहेगा असर?
कन्या राशि (Virgo)- कन्या राशि वालों के लिए आय के साधनों में कुछ रुकावट आ सकती है और यह प्रभाव अगले 15 दिन तक रह सकता है. इसलिए आने वाले समय में पैसा इन्वेस्ट करने से सावधानी बरतें और शेयर मार्केट आदि में भी संभाल कर ही कदम उठाएं.
कर्क राशि (Cancer)- कर्क राशि वालों के लिए कंधे बाजू पर चोट लगने की संभावना बनी रहेगी. बड़े कार्यो में सावधानी बरतें तथा मित्रों से मनमुटाव होने की भी प्रबल संभावनाएं हैं. व्यर्थ के विवादों से बचें और सिरदर्द आदि की परेशानी कुछ समय के लिए बढ़ सकती है.
मीन राशि (Picses)– मीन राशि वालों के लिए संतान संबंधित चिंताएं हो सकती हैं और वैवाहिक जीवन में भी कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं. पार्टनरशिप के कार्यों में सावधानी बरतें.
चंद्र ग्रहण का भारत पर कोई भी सामूहिक प्रभाव नहीं पड़ेगा इसलिए ग्रहण से डरने की आवश्यकता नहीं है. सिर्फ इन तीन राशि वालों को कुछ सावधानी बरतनी की आवश्यकता रहेगी. इस ग्रहण का सूतक आदि भी भारत को प्रभावित नहीं करेगा. ग्रहण का प्रभाव ना होते हुए भी यदि आप अपनी इच्छा से दान पुण्य करना चाहे तो नेकी कार्यों में देर नहीं करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: मांगलिक दोष खतरनाक है या कोई और ग्रह डालते हैं विवाह में बाधा, जानें शादी में अड़चन का कारण
[नोट- उपरोक्त दिए गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं. यह ज़रूरी नहीं है कि एबीपी न्यूज़ ग्रुप इससे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.]
Read More at www.abplive.com