
रोहित शर्मा और विराट कोहली
Champions Trophy 2025 Final IND vs NZ: टीम इंडिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच चुकी है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में अपनी सीट पक्की की है। वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 50 रन से हराकर फाइनल में एंट्री की है। यानी अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच खिताबी भिड़ंत होगी। फाइनल में एक बार फिर से भारतीय टीम की उम्मीदें रोहित शर्मा और विराट कोहली पर होंगी। लेकिन अगर चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के पिछले दो फाइनल की बात करें तो रोहित शर्मा वहां पर फिसड्डी नजर आते हैं। विराट कोहली ने भी कुछ खास कमाल चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में नहीं किया है।
टीम इंडिया लगातार तीसरी बार खेलेगी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल
भारतीय टीम लगातार तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है। साल 2013 में भारत और इंग्लैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला गया था। वहां टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी। इसके बाद साल 2017 में भी टीम इंडिया ने फाइनल तक का सफर तय किया। हालांकि वहां पर टीम इंडिया को पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। अब इस बार फिर से टीम इंडिया फाइनल में है।
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में रोहित शर्मा का प्रदर्शन
बात पहले साल 2013 के फाइनल की करते हैं, जब भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला हुआ था। इस मुकाबले में रोहित शर्मा ओपनिंग के लिए उतरे थे। उनके साथ शिखर धवन भी थे। रोहित शर्मा केवल 9 ही रन बनाकर आउट हो गए थे। उन्होंने ये नौ रन 14 बॉल पर बनाए थे। जिसमें केवल एक ही चौका शामिल था। इसके बाद जब साल 2017 में भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल हुआ तो वहां रोहित शर्मा तीन बॉल खेलकर भी अपना खाता नहीं खोल पाए और शून्य पर आउट होकर वापस चले गए थे। यानी रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के दो मैचों में केवल 9 ही रन बनाए हैं।
विराट कोहली ने भी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में नहीं किया है कुछ खास
इसके बाद अगर विराट कोहली की बात करें तो साल 2013 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत और इंग्लैंड की टीमें आमने सामने थीं, तब विराट कोहली ने 34 बॉल पर 43 रनों की एक ठीकठाक पारी खेली थी। लेकिन जब साल 2017 में भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल हुआ तो वहां विराट कोहली 9 बॉल पर केवल 5 ही रन बनाकर आउट होकर पवेलियन लौट गए थे। यानी विराट कोहली के आंकड़े भी कुछ खास नहीं रहे हैं। देखना होगा कि इस बार इन दोनों ही बल्लेबाजों के बैट से कितने रन निकलते हैं।
यह भी पढ़ें
IND vs NZ Final: टीम इंडिया का ICC नॉकआउट मैचों में कैसा है न्यूजीलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड, डराने वाले हैं आंकड़े
IND vs NZ Final: भारत के खिलाफ फाइनल में कीवी टीम के इस खिलाड़ी के खेलने पर सस्पेंस, कप्तान ने चोट पर दिया अपडेट
Latest Cricket News
Read More at www.indiatv.in