BJP MLA Haribhushan Thakur hits back at JDU MLC Khalid Anwar over Aurangzeb Controversy ANN

Bihar News: औरंगजेब को लेकर बिहार में भी सियासी घमासान जारी है. जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर के बयान पर बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर ने गुरुवार (06 मार्च, 2025) को मीडिया से बात करते हुए पलटवार किया. उन्होंने कहा कि औरंगजेब के पक्ष में बोलने वाले देशद्रोही हैं. उनको पाकिस्तान भेज दिया जाए.

औरंगजेब के नाम पर हैं बिहार में करीब 12 जगह

बचौल ने कहा कि बिहार में औरंगाबाद का नाम मुगल शासक औरंगजेब के नाम पर रखा गया है. बिहार के औरंगाबाद का नाम बदलकर राम नगर किया जाए. बख्तियारपुर का नाम बदल कर नीतीश नगर कर देना चाहिए क्योंकि नीतीश कुमार ने बहुत काम किया है. उन्होंने कहा कि बिहार में करीब 12 जगहों के नाम औरंगजेब के नाम पर है. सबका नाम बदला जाए. 

औरंगजेब दुर्दांत एवं क्रूर शासक: हरिभूषण ठाकुर

बीजेपी विधायक ने कहा कि औरंगजेब के नाम पर बिहार में जो-जो है सब जगहों का नाम हिंदू सनातनी पर रखा जाए. औरंगजेब दुर्दांत एवं क्रूर शासक था जिसने लाखों हिंदुओं का कत्ल किया. सैकड़ों मंदिरों को तोड़ा.

इससे पहले बीजेपी के विधायक हरिभूषण ठाकुर मथुरा के संतों की ब्रज की होली में मुस्लिमों की एंट्री बैन करने की मांग का समर्थन भी कर चुकी है. बीते सोमवार को उन्होंने कहा निश्चित रूप से जो हमारी संस्कृति को नहीं मानते उन्हें आयाजनों में जाने से रोका जाना चाहिए.

खालिद अनवर ने क्या कहा है?

बता दें कि जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर ने कहा है कि औरंगजेब निर्दयी शासक नहीं था. बहुत अच्छा शासक था. वह राजा थे. बड़े-बड़े इतिहासकारों ने कहा है कि औरंगजेब जालिम नहीं थे. उनके इसी बयान पर बीजेपी विधायक ने हमला बोला है. बिहार में चुनावी साल है और प्रदेश के सियासी गलियारे में यह मुद्दा अब घूमने लगा है. इसको लेकर लगातार बयानबाजी हो रही है.

यह भी पढ़ें: ‘देश की दशा और दिशा दोनों…’, औरंगजेब विवाद पर बागेश्वर बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बड़ा बयान

Read More at www.abplive.com