सीएम योगी के एलान के बाद अंसल समूह पर बड़ा एक्शन, LDA ने कंपनी हेड सुशील अंसल और बेटे पर दर्ज कराई FIR

लखनऊ। अंसल समूह (Ansal Group) पर योगी सरकार (Yogi Government) के सख्त रुख के बाद बड़ी कार्रवाई शुरू हो गई है। यूपी विधानसभा बजट सत्र (UP Assembly Budget Session) के दौरान मंगलवार को सीएम योगी (CM Yogi) ने सख्त बयान के बाद लखनऊ पुलिस (Lucknow Police)  ने अंसल ग्रुप (Ansal Group) के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर थाने में सुशील अंसल, प्रणव अंसल, सुनील गुप्ता, विनय सिंह समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। बता दें कि अंसल समूह (Ansal Group)  हाल में ही दिवालिया घोषित हुआ है, जिससे तीन हजार से ज्यादा निवेशकों के हजारों करोड़ रुपये फंस गए हैं।

पढ़ें :- सपा के पूर्व एमएलसी बासुदेव यादव आय से अधिक संपत्ति के मामले में बड़ा एक्शन, विजिलेंस टीम ने किया गिरफ्तार

FIR-IIF-I_31655016250080_250304_233413

सीएम योगी (CM Yogi) ने यूपी विधानसभा में साफ कहा कि अंसल समूह ने खरीदारों के साथ धोखा किया है और इसे हमारी सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि अंसल समूह (Ansal Group)  के धोखेबाजों को पाताल से भी निकाल लाएंगे। साथ ही आरोप लगाया कि असंल समूह (Ansal Group)  समाजवादी पार्टी की उपज है। उन्होंने वादा किया कि सरकार कार्रवाई से सुनिश्चित करेगी कि खरीदारों का पैसा मिल जाए।

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी के आदेश के बाद अंसल समूह (Ansal Group)  मामले में मुकदमा दर्ज किया गया। लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) के अमीन अर्पित शर्मा की तरफ से मुकदमा दर्ज किया गया है। असल कंपनी के अध्यक्ष सुशील अंसल और उनके बेटे प्रणव अंसल समेत तमाम लोग नामजद किए गए हैं। सीएम योगी (CM Yogi) ने सदन में इस मामले में कार्रवाई के सख्त कार्रवाई के संकेत दिए थे। वहीं सोमवार शाम आवास विभाग (Housing Department) की बैठक में उन्होंने निवेशकों के साथ हो रही नाइंसाफी पर कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया था।

CM योगी के सख्त निर्देश बाद लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने अंसल ग्रुप पर शिकंजा कस दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अंसल ग्रुप पर 400 करोड़ रुपये से अधिक की देनदारी है। एलडीए ने अंसल के जमीन घोटाले से जुड़ी पूरी रिपोर्ट शासन को भेज दी है।

पढ़ें :- UP IPS Transfer : यूपी में आठ आईपीएस अफसरों का तबादला, जानें किसको कहां मिली तैनाती?

Read More at hindi.pardaphash.com