LYNE Powerbox 16 Power Bank Rover 25 Bluetooth Neckbank Launched in India Price Specifications Availability

Lyne Originals ने भारती में दो नए प्रोडक्ट, LYNE Powerbox 16 और LYNE Rover 25 नेकबैंड लॉन्च किए हैं। कंपनी का दावा है कि ये डिवाइस तेज चार्जिंग और लंबे म्यूजिक प्लेबैक जैसे फीचर्स के साथ आते हैं। Powerbox 16 एक 10,000mAh बैटरी वाला पावरबैंक है, जो 22.5W PD आउटपुट और 15W मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है। वहीं, Rover 25 एक ब्लूटूथ नेकबैंड है, जो 40 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक और 50 घंटे का टॉकटाइम देने का दावा करता है।
 

LYNE Powerbox 16, Rover 25 price in India, availability

LYNE Powerbox 16 की कीमत 1,949 रुपये और LYNE Rover 25 की भारत में कीमत 899 रुपये रखी गई है। ये दोनों प्रोडक्ट Lyneoriginals की आधिकारिक वेबसाइट और अन्य ऑनलाइन व ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध हैं।
 

LYNE Powerbox 16 specifications

LYNE Powerbox 16 एक 10,000mAh बैटरी वाला कॉम्पैक्ट और पोर्टेबल पावरबैंक है, जो ट के दौरान भी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें 22.5W PD आउटपुट और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, जिससे स्मार्टफोन और अन्य डिवाइसेस को तेज़ी से चार्ज किया जा सकता है। USB-C पोर्ट के साथ यह कई चार्जिंग प्रोटोकॉल को सपोर्ट करता है, जिससे इसे विभिन्न डिवाइसेस के साथ इस्तेमाल करना आसान हो जाता है। बैटरी स्तर की जानकारी के लिए इसमें LED इंडिकेटर दिया गया है। यह दो रंगों—ब्लैक और ग्रीन में उपलब्ध है।
 

LYNE Rover 25 specifications

LYNE Rover 25 एक ब्लूटूथ नेकबैंड है, जो 40 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक और 50 घंटे तक टॉकटाइम प्रदान करता है। इसमें ब्लूटूथ 5.3 टेक्नोलॉजी दी गई है, जो स्थिर कनेक्टिविटी और बेहतर बैटरी ऑप्टिमाइजेशन सुनिश्चित करती है। टच फंक्शन की मदद से म्यूजिक और कॉल को आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है, जबकि 12 मीटर तक की वायरलेस रेंज इसे मूवमेंट के दौरान भी उपयोगी बनाती है। टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट की सुविधा दी गई है, जिससे इसे तेज़ी से चार्ज किया जा सकता है। यह ब्लू, ब्लैक और ग्रे रंगों में उपलब्ध है।

Read More at hindi.gadgets360.com