गूगल प्ले स्टोर
Google ने करोड़ों Android यूजर्स के लिए Play Store में कई नए फीचर्स जोड़े हैं। अब यूजर्स को प्ले स्टोर में ऐप्स को सर्च करना पहले के मुकाबले ज्यादा आसान हो जाएगा। इसमें सर्च फिल्टर, विजेट समेत कई नए फीचर्स जुड़ गए हैं। दुनियाभर में गूगल के एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले मोबाइल सबसे ज्यादा यूज किए जाते हैं। ऐसे में इस नए फीचर का फायदा करोड़ों एंड्ऱॉइड यूजर्स को मिलने वाला है। आइए, जानते हैं गूगल के इन फीचर्स के बारे में…
गूगल ने जोड़े ये खास फीचर्स
Google ने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए विजेट डिस्कवरी फीचर जोड़ा है। गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में अपने इन नए फीचर्स के बारे में बताया है। इस फीचर का फायदा यूजर्स के साथ-साथ ऐप डेवलपर्स को भी होगा ताकि वो अपने ऐप्स के डिस्कवरेबिलिटी और यूजर अंडरस्टेंडिंग को बेहतर कर सकेंगे। गूगल प्ले स्टोर का यह फीचर आने वाले कुछ दिनों में स्मार्टफोन, टैबलेट्स और फोल्डेबल डिवाइस में मिलने लगेगा।
विजेट डिस्कवरी के अलावा गूगल ने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए विजेट सर्च फीचर को भी जोड़ा है। यूजर्स गूगल प्ले स्टोर में दिए गए ऐप लिस्ट में फिल्टर लगाकर अपने पसंदीदा ऐप्स या गेम्स को सर्च कर सकते हैं। वहीं, गूगल प्ले स्टोर पर ऐप्स और विजेट का अलग-अलग कैटेगराइज्ड लिस्ट दिखेगा।
Android 16
गूगल इसके अलावा जल्द अपना अपकमिंग Android 16 ऑपरेटिंग सिस्टम भी पेश करने वाला है। जून में आयोजित होने वाले Google I/O में कंपनी अपने इस अपकमिंग ऑपरेटिंग सिस्टम को पेश करेगी। इसे मौजूदा Android 15 के मुकाबले ज्यादा सिक्योर और बेहतर बनाया जाएगा। सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल अपने एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम के ले आउट में भी बदलाव कर सकता है। विजेट से लेकर ऐप्स में यूजर्स को कई तरह के कस्टमाइजेशन फीचर मिल सकता है। Android स्मार्टफोन की प्राइवेसी को लेकर कई तरह के सवाल उठते हैं। गूगल अपने अपकमिंग ऑपरेटिंग सिस्टम में इस पर काम करने वाला है।
यह भी पढ़ें – Google Pixel 10 सीरीज के बारे में बड़ा अपडेट, मिलेगा यह खास AI फीचर, Apple-Samsung के उड़े होश
Read More at www.indiatv.in