
एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, यह डिवाइस 16 अप्रैल को आधिकारिक रूप से लॉन्च किया जाएगा. हालांकि, टाइम ज़ोन के अंतर के कारण कुछ क्षेत्रों में यह इवेंट 15 अप्रैल को भी हो सकता है. यह लॉन्च इवेंट ऑनलाइन-ओनली होगा और इसे Samsung की Galaxy S25 सीरीज़ के सबसे पतले स्मार्टफोन के रूप में पेश किया जाएगा.

वहीं, Apple के बारे में कहा जा रहा है कि वह सितंबर 2025 में iPhone 17 Air लॉन्च कर सकता है जो Galaxy S25 Edge से भी पतला हो सकता है. हालांकि, iPhone 17 Air में सिर्फ एक रियर कैमरा होगा जबकि S25 Edge में डुअल-कैमरा सेटअप मिलेगा.

Galaxy S25 Edge को मई 2025 में मार्केट में लॉन्च किया जाएगा. यह स्मार्टफोन लाइट ब्लू, ब्लैक और सिल्वर जैसे तीन रंगों में बाजार में एंट्री मार सकता है.

वहीं, सबसे खास बात यह है कि Samsung इस मॉडल के सिर्फ 40,000 यूनिट्स ही बनाएगा जो कि Samsung की मासिक स्मार्टफोन प्रोडक्शन का 1% से भी कम है.

जानकारी के मुताबिक, Galaxy S25 Edge में 200MP का प्राइमरी रियर कैमरा और 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया जाएगा. यह डिवाइस Snapdragon 8 Elite चिपसेट द्वारा संचालित होगा और इसकी कीमत Galaxy S25 और Galaxy S25 Ultra के बीच होगी.

हालिया लीक में इस स्मार्टफोन के डिज़ाइन और बिल्ड को लेकर कई रोचक जानकारियां सामने आई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फोन पहले बताए गए 6.4mm से भी पतला होगा और इसकी मोटाई सिर्फ 5.84mm होगी जबकि इसका वजन 162 ग्राम से भी कम हो सकता है.

फ्रंट डिज़ाइन की बात करें तो यह Galaxy S25+ जैसा ही दिखेगा लेकिन इसके बैक पैनल में केवल दो कैमरे होंगे, जबकि S25+ में तीन कैमरा दिए गए हैं. इसमें 12GB RAM होगी और यह Android 15 पर आधारित Samsung One UI 7 पर चलेगा. हालांकि, पावर के लिए इसमें 3,900mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है.
Published at : 02 Mar 2025 12:04 PM (IST)
Tags :
TECH NEWS HINDI Samsung Galaxy S25 Edge
मोबाइल फोटो गैलरी
मोबाइल वेब स्टोरीज
Read More at www.abplive.com