Holika Dahan 2025: देशभर में धूमधाम के साथ होली का त्योहार मनाया जाता है. रंगवाली होली खेलने से एक दिन पहले होली जलाई जाती है, जिसे होलिका दहन कहते हैं. फिर इसके अगले दिन होली खेली जाती है.
पंचांग के अनुसार, फाल्गुन पूर्णिमा (Falgun Purnima 2025) के दिन होलिका दहन करने का महत्व है. लेकिन इस साल होलिका दहन की तिथि के साथ ही मुहूर्त को लेकर भी लोगों के बीच असंमजस की स्थिति बनी हुई है. क्योंकि होलिका दहन पर भद्रा का साया रहने वाला है. ऐसे में जानते हैं किस दिन जलाई जाएगी होली और क्या रहेगी भद्रा की स्थिति.
ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास ने बताया कि, इस वर्ष 13 मार्च सुबह 10:02 से पूर्णिमा तिथि की शुरुआत हो जाएगी, जिसकी समाप्ति 14 मार्च सुबह 11:11 पर होगी. ऐसे में 13 मार्च को ही होलिका दहन किया जाएगा. लेकिन 13 मार्च को पूरे दिन लगभग 13 घंटे तक भद्रा का साया बना रहेगा, जबकि शास्त्रों में होलिका दहन के लिए भद्रा रहित और निशा काल में पूर्णिमा तिथि का होना अनिवार्य बताया गया है.
13 मार्च को धरती पर होगा भद्रा का वास
इस साल 13 मार्च को फाल्गुन पूर्णिमा के दिन भद्रा का वास धरती पर है. कहा जाता है कि जब भद्रा का वास धरती पर होता है तो कोई भी शुभ-मांगलिक कार्य नहीं करने चाहिए. क्योंकि भद्रा इन कामों में विघ्न डालने का कार्य करती है. इसलिए जब धरती पर भद्रा का वास होता है तो इन कामों का त्याग करना चाहिए. होलिका दहन पर पूर्णिमा तिथि के साथ ही भद्रा की भी शुरुआत हो जाएगी जोकि रात 10:36 तक रहेगी. इसलिए भद्रा खत्म होने के बाद ही होलिका दहन किया जाएगा.
होलिका दहन का मुहूर्त (Holika Dahan 2025 Muhurat)
भद्रा रहित और पूर्णिमा तिथि को देखते हुए होलिका 13 मार्च की रात में किया जाएगा. होलिका दहन के लिए ज्योतिषाचार्य ने रात 10 बजकर 35 मिनट से 11 बजकर 26 मिनट तक का समय शुभ बताया है. ऐसे में होलिका दहन देर रात किया जाएगा और इसके लिए लगभग 1 घंटे 9 मिनट का ही शुभ समय मिलेगा.
कब खेली जाएगी होली (Holi 2025 Date)
होलिका दहन के साथ ही होली की तिथि को लेकर भी लोग कंफ्यूज है कि होली 14 मार्च को होगी या 15 मार्च को. बता दें कि 13 मार्च की रात्रि को होलिका जलाने के बाद होली की शुरुआत हो जाएगी और देशभर में 14 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा. लेकिन कुछ जगहों पर होली की तिथि 15 मार्च भी बताई जा रही है. इसका कारण यह है कि उदयातिथि के अनुसार चैत्र कृष्ण की प्रतिपदा तिथि 15 को रहेगी.
ये भी पढ़ें: Chaitra Navratri Calendar 2025: चैत्र नवरात्रि कब शुरू होगी, जानें 9 दिनों की पूजा का पूरा कैलेंडर और मुहूर्त
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com