Asma Khan कौन? भारतीय मूल की शेफ, जिनके हाथ का स्वाद चखने पहुंचे ब्रिटेन के किंग चार्ल्स और क्वीन कैमिला

Asma Khan hosted King Charles and Queen Camilla: ब्रिटेन की मशहूर शेफ अस्मा खान को भला कौन नहीं जानता? अस्मा के हाथ से बने खाने का कोई जवाब नहीं है। अस्मा खान भारत से ताल्लुक रखती हैं और ब्रिटेन में दार्जलिंग एक्सप्रेस के नाम से उनका रेस्टोरेंट भी है। अस्मा की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि ब्रिटेन के किंग चार्ल्स और क्वीन कैमिला भी उनके हाथ का स्वाद चखने पहुंच गए, जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है।

किंग-क्वीन को पसंद आई बिरयानी

दरअसल रमजान से पहले किंग चार्ल्स और क्वीन कैमिला अस्मा के रेस्टोरेंट दार्जिलिंग एक्सप्रेस में पहुंचे। अस्मा ने भी शाही कपल का शानदार स्वागत किया। इस दौरान ब्रिटेन के राजा और रानी ने न सिर्फ अस्मा के रेस्टोरेंट का लजीज स्वाद चखा बल्कि खाना भी बनाया। बिरयानी का खुशबू उन्हें इतनी पसंद आई कि उन्होंने खाने के बाद थोड़ी बिरयानी पैक भी करवा ली।

—विज्ञापन—

यह भी पढ़ें- IAS प्रतिभा सिंह कौन? जिनसे नाराज हुईं महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान; जानें क्या है पूरा मामला

कलकत्ता से ब्रिटेन गई थीं अस्मा

बता दें कि अस्मा खान मूलरूप से पश्चिम बंगाल के कलकत्ता की रहने वाली है। 1996 में अस्मा लॉ की पढ़ाई करने के लिए लंदन चली गईं। उन्होंने किंग्स कॉलेज में दाखिला लिया। 2013 में उन्होंने पीएचडी की डिग्री हासिल की और अस्मा के पास कुकिंग का कोई अनुभव नहीं था। शादी के बाद अस्मा ने दो बच्चों को जन्म दिया। इसी दौरान अस्मा ने अपने हुनर को निखारा और कुकिंग में करियर बनाने का फैसला किया।

2017 में खोला दार्जिलिंग एक्सप्रेस 

अस्मा ने 2012 में घर पर ही सुपर क्लब शुरू किया और 2017 में उन्होंने दार्जिलिंग एक्सप्रेस नामक रेस्टोरेंट की नींव रख दी। अस्मा का यह नया रेस्टोरेंट बेहद कम समय में लोकप्रिय हो गया। टाइम मैग्जीन ने अप्रैल 2024 दुनिया के 100 प्रतिभाशाली लोगों की लिस्ट जारी की थी, जिसमें अस्मा खान का नाम भी शामिल था।

यह भी पढ़ें- ट्रंप की सुरक्षा में बड़ी चूक? राष्ट्रपति के फ्लोरिडा रिसॉर्ट के ऊपर पहुंचे 3 एयरक्राफ्ट तो भेजने पड़े F-16 फाइटर जेट

Current Version

Mar 02, 2025 12:22

Edited By

Sakshi Pandey

Read More at hindi.news24online.com