सर्वदलीय बैठक का BJP ने क्यों किया बहिष्कार? TamilNadu में ‘लैंग्वेज वार’ पर आमने-सामने BJP-DMK

Tamil Nadu CM MK Stalin Calls All Party Meeting: तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने राज्य के लोगों से परिसीमन और तीन-भाषा नीति के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार दावा कर रही है कि वह राज्य पर अपनी इच्छाएं नहीं थोप रही है, लेकिन उसकी कार्रवाई इससे अलग संकेत देती है। एकके स्टालिन ने इस विवाद पर चर्चा करने के लिए 5 मार्च को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में लोकसभा परिसीमन और 3 भाषा नीति पर चर्चा होगी। सीएम स्टालिन ने आशंका जताई है कि कम जनसंख्या की वजह से तमिलनाडु लोकसभा में अपनी 8 सीटें गंवा सकता है।

परिसीमन से सीटें कम होने की आशंका

तमिलनाडु के कई राजनीतिक दलों को आशंका है कि परिसीमन प्रक्रिया से राज्य की लोकसभा सीटें कम हो सकती हैं। सीएम स्टालिन ने कहा कि अगर परिसीमन प्रस्ताव लागू हुआ तो तमिलनाडु की लोकसभा सीटें 39 से घटकर 31 हो सकती हैं। स्टालिन ने हाल ही में कहा था कि यह तमिलनाडु के अधिकारों का मामला है। सभी राजनीतिक दलों को एकजुट होकर इसका विरोध करना चाहिए। वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने स्टालिन के आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि तमिलनाडु सहित किसी भी दक्षिणी राज्य में संसदीय सीटों की संख्या कम नहीं होगी। उन्होंने स्टालिन पर गलत सूचना फैलाने का आरोप लगाया।

—विज्ञापन—

बीजेपी ने बैठक का किया बहिष्कार

सीएम स्टालिन की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में 45 दलों को आमंत्रित किया गया है। हालांकि, बीजेपी ने बैठक का बहिष्कार करने का फैसला किया है। बीजेपी नेताओं ने कहा कि यह निर्णय गहन विचार-विमर्श के बाद लिया गया है। तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई ने सीएम एमके स्टालिन को पत्र लिखकर 5 मार्च 2025 को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक का बहिष्कार करने की घोषणा की। उन्होंने राज्य के सभी छात्रों के लिए तीन भाषा नीति के समर्थन में 5 मार्च से हस्ताक्षर अभियान शुरू करने की भी घोषणा की।

क्या लिखा पत्र में?

सीएम स्टालिन को लिखे पत्र में कहा गया है, ‘तमिलनाडु भाजपा की ओर से मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि आप लोगों को अपनी जानकारी के स्रोत के बारे में सूचित करने में विफल रहे हैं कि परिसीमन एक्सरसाइज (Delimitation Exercise) जनसंख्या के आधार पर किया जाएगा। चूंकि यह एक काल्पनिक और निराधार भय है, जिसे आप फैला रहे हैं। इसलिए हमने 5 मार्च, 2025 को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में भाग नहीं लेने का फैसला किया है। इस पत्र के माध्यम से हम आपको यह भी सूचित करना चाहते हैं कि प्रदेश भाजपा 5 मार्च, 2025 से राज्य में सभी छात्रों के लिए नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में अनुशंसित तीन-भाषा नीति के समर्थन में एक हस्ताक्षर अभियान शुरू करने जा रही है।

—विज्ञापन—

भाजपा चलाएगी हस्ताक्षर अभियान

तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई ने अपने सोशल मीडिया पेज एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि भाजपा तमिलनाडु के मुख्यमंत्री द्वारा 5 मार्च को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में भाग नहीं लेगी। हमने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सर्वदलीय बैठक में शामिल न होने के सभी कारण बता दिए हैं। हमने साफ कहा था कि प्रधानमंत्री किसी भी राज्य के साथ अन्याय नहीं करेंगे। उन्हें किसने बताया कि संसद सदस्यों की संख्या बढ़ाकर 848 कर दी जाएगी और तमिलनाडु के संसदीय क्षेत्रों की संख्या कम कर दी जाएगी। 5 मार्च को हमने छात्रों के लिए 3 भाषा नीति के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलाने का फैसला किया है और मैं चेन्नई में हस्ताक्षर अभियान में भाग लूंगा।

BJP की सहयोगी पार्टी बैठक में होगी शामिल

वहीं, एआईएडीएमके (AIDMK) ने घोषणा की है कि उसके दो प्रतिनिधि इस बैठक में शामिल होंगे और पार्टी का विचार स्पष्ट करेंगे। बीजेपी की सहयोगी पार्टी पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) ने भी बैठक में भाग लेने की घोषणा की है।

Current Version

Mar 01, 2025 19:02

Edited By

Satyadev Kumar

Read More at hindi.news24online.com