नीना गुप्ता नहीं चाहती नातिन ‘मतारा’ नानी कह कर बुलाये, तस्वीर शेयर कर कही ये बात

Neena Gupta News: ‘पंचायत 3’ में प्रधान की पत्नी मंजू देवी का किरदार निभाकर सबका दिल जीतने वाली नीना गुप्ता (Neena Gupta) 65 साल की हो गई है, लेकिन एक्ट्रेस आज भी अपने ग्लैमर का तड़का लगाने से पीछे नहीं हटती हैं. एक्ट्रेस पिछले साल नानी बनी थी, उनकी बेटी मसाबा गुप्ता ने बेटी अक्तूबर 2024 को बेटी ‘मतारा’ को जन्म दिया था.

पढ़ें :- Alia Bhatt ने लाडली बेटी राहा कपूर की इंस्टाग्राम से सारी तस्वीरें की डिलीट, जाने वजह

उसके बाद से ही नीना अपनी नातिन संग खेलती नजर आती हैं. वो अक्सर उसके साथ फोटो भी शेयर करती है. वहीं हाल ही में एक्ट्रेस ने कहा कि वो नहीं चाहती उनकी नातिन उन्हें नानी कहकर बुलाए. ऐसा क्यों चलिए जानते हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान नीना गुप्ता ने कहा कि वो एक मॉर्डन नानी है और नहीं चाहती कि उनकी नातिन उन्हें नानी कहकर बुलाए.

नीना गुप्ता ने कहा- ‘मुझे नानी जैसा फील नहीं होता. मैंने तो अपनी नातिन से भी कह दिया है कि वो मुझे नानी न कहे, बल्कि मुझे नीना बुलाए.’ बता दें, नीना गुप्ता कि नातिन अभी 5 महीने की हैं और एक्ट्रेस ने उनकी झलक तो फैंस को दिखाई है, हालांकि अभी तक उसका फेस रिवील नहीं किया गया है. वहीं, नीना के फैंस अब उनकी नातिन के चेहरा देखने का इंतजार कर रहे हैं.

Read More at hindi.pardaphash.com