Pakistan Coach 2025: पाकिस्तान क्रिकेट टीम में एक बार फिर बदलाव होने जा रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो चुकी पाक टीम को अब एक नए हेड कोच की तलाश है. पिछले वर्ष आकिब जावेद को अंतरिम कोच के तौर पर नियुक्त किया गया था, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स उन्हें अंतरिम कोच पद से हटा दिया गया है. अब पाकिस्तान के एक जाने-माने पत्रकार कादिर ख्वाजा ने रिपोर्ट करके बताया है कि दिग्गज स्पिनर सकलैन मुश्ताक, पाकिस्तान के नए हेड कोच बन सकते हैं.
सकलैन मुश्ताक हो सकते हैं नए हेड कोच
इस रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ कि सकलैन मुश्ताक ने हेड कोच की पोजीशन को स्वीकार कर लिया है. इस संबंध में उनकी मुलाकात पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन रजा नकवी से भी हो चुकी है. उम्मीद जताई जा रही है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज से मुश्ताक हेड कोच का पदभार संभाल सकते हैं.
पाकिस्तानी पत्रकार ने यह भी खुलासा किया कि सकलैन मुश्ताक को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान टीम के हेड कोच बनने का ऑफर दिया गया था, लेकिन तब उन्होंने ऑफर स्वीकार नहीं किया था. मगर चैंपियंस ट्रॉफी के बकवास प्रदर्शन के बाद पाक टीम को एक नई दिशा की जरूरत है.
मोहम्मद रिजवान की हो सकती है छुट्टी
मोहम्मद रिजवान को अक्टूबर 2024 में पाकिस्तान टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया था. कयास लगाए जा रहे हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें कप्तानी से हाथ धोना पड़ सकता है. हालांकि ऐसी भी अटकलें हैं कि उन्हें कप्तान के तौर पर थोड़ा और समय मिल सकता है. उन्हीं के अंडर पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में जाकर वनडे सीरीज में हराया था. ऐसी भी अटकलें हैं कि न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से कई बड़े खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें:
अगर ऐसा हुआ तो सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी भिड़ंत, न्यूजीलैंड से भिड़ेगी दक्षिण अफ्रीका
Read More at www.abplive.com