Ramadan Mubarak 2025 Best Wishes Messages Quotes Ramazan Images Greetings To Share With Family Friends

Ramadan Mubarak 2025: माह-ए- रमजान इस्लामिक कैलेंडर का नौवां महीना होता है. साथ ही इसे सबसे पाक महीना भी कहा जाता है. इस साल बरकत और रहमत वाले रमजान महीने की शुरुआत रविवार 2 मार्च 2025 से होगी. दरअसल 28 फरवरी को शाबान महीने की 29 तारीख थी, जिसमें रमजान का चांद नजर नहीं देखा गया. ऐसे में शाबान की 30 तारीख पूरी होने के बाद ही रमजान की शुरुआत होगी.

बीते शुक्रवार 28 फरवरी की शाम शाही जामा मस्जिद में हिलाल कमेटी की बैठक हुई, जिसमें रमजान उल मुबारक का चांद नहीं दिखाई देने पर जामा मस्जिद के इमाम इरफान उल्लाह खान ने पहला रोजा रविवार से होने का ऐलान किया. आधिकारिक घोषणा के बाद अब रोजगार 2 मार्च से रोजे की शुरुआत करेंगे.

रमजान का पाक महीना रोजा रखने, अल्लाह की इबादत करने, कुरान की तिलावत करने और नेकी के काम करने के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है. रमजान महीने की शुरुआत होते ही लोग एक दूसरे को रमजान मुबारक कह कर इसकी बधाई देने लगते हैं. आप भी इस मुबारक महीने की मुबारकबाद अगर अपने प्रियजनों को देना चाहते हैं तो यहां देखिए रमजान मुबारक के 10 से अधिक शानदार मैसेज (Ramadan Mubarak Wishes in Hindi)-

पैगाम में सम्मान और प्यार भेजा है,
रमजान के इस पाक पर्व में,
आपको प्यार भरा रमजान मुबारक भेजा है।
रमजान का महीना मुबारक हो

रमजान लेकर आया है
झोली में खुदा के अल्फाज
दिल से अल्लाह को याद किजिए
पढ़ते रहिए नमाज।
रमजान मुबारक


Ramadan Mubarak 2025: रमजान के पाक महीने की हुई शुरुआत, यहां देखिए 10+ रमजान मुबारक के शानदार मैसेज

आसमान पे नया चांद है आया,
सारा आलम खुशियों से जगमगाया
हो रही है सहरी-इफ्तार की तैयारी
सज रही है दुआओं की सवारी
रमज़ान मुबारक 2025


Ramadan Mubarak 2025: रमजान के पाक महीने की हुई शुरुआत, यहां देखिए 10+ रमजान मुबारक के शानदार मैसेज

रमजान आया है, रमजान आया है
रहमतों का बरकतों का महीना आया है
लूट लो नेकियां जितना लूट सकते हो
पूरे एक साल में ये पाक महीना आया है.


Ramadan Mubarak 2025: रमजान के पाक महीने की हुई शुरुआत, यहां देखिए 10+ रमजान मुबारक के शानदार मैसेज

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने चांद को सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको यह पाक महीना
यह पैगाम हमने अपने खास को भेजा है
रमजान मुबारक


Ramadan Mubarak 2025: रमजान के पाक महीने की हुई शुरुआत, यहां देखिए 10+ रमजान मुबारक के शानदार मैसेज

खुशियां नसीब हो रहे दिल में सुकून,
आप जो भी मांगे दुआ वो हो जाए कबुल,
मक्का और मदीना की जियारत हो आपको नसीब,
रमजान की बधाई आपको !


Ramadan Mubarak 2025: रमजान के पाक महीने की हुई शुरुआत, यहां देखिए 10+ रमजान मुबारक के शानदार मैसेज

 रमजान का चांद दिखा,
सबके लिए रोजे की दुआ मांगी,
रोशन सितारा दिखा,
अपनों की खैरियत मांगी
माह-ए-रमज़ान मुबारक


Ramadan Mubarak 2025: रमजान के पाक महीने की हुई शुरुआत, यहां देखिए 10+ रमजान मुबारक के शानदार मैसेज

चांद की पहली दस्तक पर चांद मुबारक कहते हैं,
सबसे पहले हम आपको रमजान मुबारक कहते हैं
रमजान मुबारक


Ramadan Mubarak 2025: रमजान के पाक महीने की हुई शुरुआत, यहां देखिए 10+ रमजान मुबारक के शानदार मैसेज

 

ना रहेगा ये सदा, कुछ ही दिन का मेहमान है
रहमत से भर लो झोलियां, गुजर रहा माह-ए-रमजान है
माह-ए-रमजान की मुबारकबाद


Ramadan Mubarak 2025: रमजान के पाक महीने की हुई शुरुआत, यहां देखिए 10+ रमजान मुबारक के शानदार मैसेज

आगोश में मुसलमान के अगर कुरान ना होता,
दुनिया ना समझ पाती कभी भूख और प्यास की कीमत,
अगर 12 महीनों में 1 रमजान न होता…
माह-ए-रमजान की मुबारकबाद

 
रमजान में तमन्नाएं आपकी सब पूरी हो जाएं,
आपका मुकद्दर हो इतना रोशन कि,
आमीन कहने से आपकी,
सारी दुआएं कबूल हो जाएं.

रमजान मुबारक 2025

 

ये भी पढ़ें: Ramadan 2025 Moon Sighting: रमजान का चांद कब दिखेगा, 2 मार्च को रखा जाएगा पहला रोजा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com