विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ 15वें दिन भी दर्शकों के दिमाग पर छाई रही। Sacnilk के आंकडों की मानें तो फिल्म ने 15वें दिन 13 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह से इसकी भारत में 15 दिनों की कुल कमाई अब 425 करोड़ रुपये को पार कर गई है। इससे पहले दिन फिल्म ने 13.60 करोड़ रुपये कमाए थे। Koimoi की रिपोर्ट के अनुसार छावा तीसरे शुक्रवार को हिंदी की सिनेमा की अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। अन्य सुपरहिट फिल्मों से तुलना करें तो Pushpa 2 ने 12.50 करोड़ रुपये इस दिन कमाए थे। Baahubali 2 ने 10.05 करोड़ कमाए थे। जबकि Stree 2 ने तीसरे शुक्रवार को 9.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
भारत से बाहर यानी ओवरसीज की कमाई की बात करें तो 15वें दिन तक इसने 73 करोड़ रुपये कमाए। वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म की अबतक की कुल कमाई 566.5 करोड़ रुपये के लगभग पहुंच चुकी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि विक्की कौशल की यह फिल्म 2025 में 500 करोड़ रुपये कमाने वाली पहली फिल्म बन सकती है। हिंदी बेल्ट में अभी तक 5 ही ऐसी फिल्में बताई जाती हैं जिन्होंने 500 करोड़ को पार किया। इनमें जवान, स्त्री-2, एनिमल, पठान, और गदर-2 का नाम शामिल है।
छावा का बजट 130-140 करोड़ रुपये है। फिल्म को लक्ष्मण उतेकर ने निर्देशित किया है। इसे Maddock Films बैनर तले बनाया गया है। विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता इस फिल्म में अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Read More at hindi.gadgets360.com