Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में देखेंगे कि संजय नहीं चाहता था कि उसकी बेटी अभीर से शादी करे. इसलिए वह चारु को ब्लैकमेल करता था.
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस का पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है अपने मनोरंजक ड्रामा और जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न से दर्शकों को बांधे रखता है. लेटेस्ट कहानी में हमने शिवानी की एंट्री देखी. वहीं चारु अपनी शादी से भाग जाती है, जिससे अभीर को न चाहते हुए भी कियारा संग सात फेरे लेने पड़ते हैं. इस घटना से गोयनका और पोद्दार के बीच के रिश्ते और खराब हो जाते हैं. हालांकि अब फाइनली चारु वापस आ गई है और हर कोई उसके भागने के पीछे का कारण जानना चाहता है.
चारु-अभीर मामले का कौन है मास्टरमाइंड
ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि चारु जैसे ही पोद्दार हाउस आती है. हर कोई उसके भागने को लेकर सवाल करता है. चारु को शादी से भागने पर मजबूर करने वाला व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि उसके पापा है. जी हां संजय की इस पूरी घटना का मास्टरमाइंड है और उसकी वजह से चारु को अपने प्यार का बलिदान देना पड़ा.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Child Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह
इस शख्स की ब्लैकमेलिंग की वजह से चारु ने नहीं की अभीर संग शादी
दरअसल बंद दरवाजों के पीछे संजय ने चारू को ब्लैकमेल किया और धमकी दी कि अगर उसने अभीर से शादी की तो वह काजल को तलाक दे देगा. हैरान और निराश होकर, चारु ने अपनी खुशी से ज्यादा अपनी मां की शादी को प्राथमिकता देने का फैसला किया. अपने पिता के क्रोध के डर से, उसने अपनी शादी से दूर जाने का सोचा. जिससे सभी को यह विश्वास हो गया कि उसने कभी अभीर से प्यार नहीं किया था. हालांकि सच्चाई तो यह है कि वह अभीर से बहुत प्यार करती है और उसके साथ रहना चाहती थी.
चारु से सवाल करता है अभीर
इधर मनीषा उसे खूब सुनाती है और कहती है कि उसके भागने की वजह से कियारा को शादी करनी पड़ी और उसका करियर बर्बाद हो गया. इधर अभीर ने जब देखा कि चारु वापस आ गई है, तो वह उसके कमरे में गया और सवाल करना शुरू किया. जैसे ही चारु कुछ कह पाती, कियारा आ जाती है. यह देखना दिलचस्प होगा कि संजय की सच्चाई कैसे सामने आती है.
Read More at www.prabhatkhabar.com