Shani Asta 2025: 28 फरवरी को शनि देव महाराज अस्त हो गए हैं. शनि देव अपने राशि कुंभ में अस्त हुए हैं. शनि अगले 40 दिन तक अस्त अवस्था में रहेंगे और 40 दिन के बाद यानि 8 अप्रैल को उदयवान होंगे. शनि का अस्त होना कुछ राशियों के लिए कष्टकारी माना जा रहा है. जानते हैं कौन से हैं वो राशियां जिनको इन 40 दिन सावधानी बरतने की जरुरत है.
शनि अस्त 2025 (Shani Asta 2025)
- शनि ग्रह 28 फरवरी, शुक्रवार को शाम 7.06 मिनट पर अस्त होंगे.
- शनि ग्रह 8 अप्रैल 2025, सुबह 5.03 मिनट पर उदय होंगे.
- इस दौरान शनि कुल 40 दिनों के लिए अस्त रहेंगे.
मेष राशि (Aries)-
मेष राशि वालों के लिए यह 40 दिन कष्टकारी हो सकते हैं. मेष राशि वालों को इस दौरान अपने खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा. किसी भी बड़े निर्णय को लेने से पहले बड़ों की सलाह अवश्य लें, अन्यथा आपको भविष्य में मुश्किलें आ सकती हैं. धन निवेश करना चाहते हैं तो सोच-समझ कर पैसा निवेश करें.
कर्क राशि (Cancer)-
कर्क राशि वालों के लिए शनि अस्त होने से आर्थिक रुप से परेशानी आ सकती है. अपने खर्चों पर नियंत्रण रखें. बड़ों का सम्मान करें और अपनी वाणी में मधुरता लाएं. किसी भी तरह के विवाद से अपने को दूर रखें अन्यथा आपके लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं.
सिंह राशि (Leo)-
सिंह राशि वालों के लिए यह समय कष्टकारी हो सकता है. जॉब करने वालों को बहुत सावधान रहने की जरुरत है. हेल्थ का विशेष रुप से ख्याल रखें. किसी भी तरह से लापरवाही ना करें. पैसे का खर्च जरुरत से ज्यादा हो सकता है.
वृश्चिक राशि (Scorpio)-
वृश्चिक राशि वालों के लिए आने वाले 40 दिन मु्श्किल हो सकते हैं. इस दौरान आपको किसी बड़ी हानि का सामना करना पड़ सकता है. दोस्त आपको धोखा दे सकते हैं या कोई अपना विश्वासघात कर सकते है.
कुंभ राशि (Aquarius)-
कुंभ राशि वालों के लिए यह समय मुश्किल भरा हो सकता है. शनि कुंभ राशि में अस्त हो रहे हैं. इस दौरान आपके खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है. नौकरी में दिक्कतें आ सकती है. आपको बहुत सावधान रहने की जरुरत है.
Shani Asta 2025: सावधान! शनि अस्त होकर कल से इन राशियों पर रखेंगे कड़ी नजर, न करना ये काम
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह
Read More at www.abplive.com