64 कंपनियों के 712 करोड़ शेयरों का लॉक इन होने वाला है खत्म, अकेले एक ही कंपनी के 529 करोड़ शेयर ट्रेड के लिए हो जाएंगे फ्री – as many as 712 crore shares of 64 companies will become eligible to be traded until the end of april this year due to shareholder lock ins will end bajaj housing finance vishal mega mart mobikwik

इस वर्ष अप्रैल के आखिर तक 64 कंपनियों के 712 करोड़ शेयर, ट्रेडिंग के लिए फ्री हो जाएंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि इन शेयरों के शेयरहोल्डर्स के लिए लॉक-इन पीरियड खत्म हो जाएगा। नुवामा ऑल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के लेटेस्ट नोट के अनुसार, ट्रेड के लिए फ्री होने वाले शेयरों की वैल्यू 26 अरब डॉलर है। शेयरहोल्डर्स के लिए लॉक-इन पीरियड खत्म होने का मतलब यह नहीं है कि संबंधित सभी शेयर खुले बाजार में बेच ही दिए जाएंगे। फ्री होने वाले शेयर ट्रेड के लिए पात्र हो जाते हैं।

यह लॉक-इन पीरियड उन शेयरहोल्डर्स के शेयरों को लेकर हैं, जिन्होंने कंपनियों के IPO से पहले निवेश किया था। 712 करोड़ शेयरों में से ज्यादातर या 529.1 करोड़ शेयर अकेले बजाज हाउसिंग फाइनेंस के हैं। इसका लॉक-इन पीरियड 15 अप्रैल को खत्म होगा। शेयरों की यह संख्या कंपनी की आउटस्टैडिंग इक्विटी का 64 प्रतिशत है।

मार्च महीने में हाल ही में लिस्ट हुई 4 कंपनियों के शेयरों के लिए एक महीने का लॉक इन पीरियड खत्म होने वाला है। ये चारों कंपनियां और ट्रेड के लिए फ्री होने वाले शेयर इस तरह हैं…

lock in

Multibagger Stock: 2 साल में ₹1 लाख के बने ₹58 लाख, अब मिलने जा रहे बोनस शेयर

अगले दो महीनों में जिन शेयरों के लिए तीन महीने का लॉक-इन पीरियड खत्म हो रहा है, उनके नाम इस तरह हैं…

lock in1

हुंडई मोटर इंडिया के शेयरों के लिए 6 महीने का लॉक-इन पीरियड अप्रैल में खत्म हो जाएगा। इसके अलावा जिन और शेयरों का लॉक इन खत्म हो रहा है, वे इस तरह हैं…

lock in2

Premier Energies के शेयरों का 6 महीने का लॉक इन खत्म

प्रीमियर एनर्जीज के शेयरों के लिए 6 महीने का लॉक इन पीरियड 28 फरवरी को खत्म हो गया। इसके चलते कंपनी के 10.6 करोड़ शेयर ट्रेडिंग के लिए फ्री हो गए। ये शेयर कंपनी की मौजूदा इक्विटी का 23% हैं। प्रीमियर एनर्जीज का शेयर बीएसई पर 5 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट के साथ 873.05 रुपये पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 39300 करोड़ रुपये है।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com