Russia Ukraine Relations: रूस के एक सीनियर नेता का कहना है कि दुनिया में अपना दबदबा बनाने की चाहत युद्ध जैसी स्थितियों को जन्म दे रही है. इसके पीछे उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि रूस और यूक्रेन का युद्ध इसी बात का नतीजा है.
न्यूज एजेंसी TASS के मुताबिक, रूस के उप विदेश मंत्री सर्गेई वर्शिनिन ने चेतावनी देते हुए कहा कि है कि दुनिया भर में बढ़ते तनाव और संघर्षों की वजह से न्यूक्लियर पावर के बीच एक-दूसरे की सेनाएं आपस में भिड़ रही हैं और ये मामला बढ़ रहा है. उन्होंने जोर देकर कहा कि स्थिरता पाने के लिए सभी राज्यों और लोगों के वैध हितों पर विचार किया जाना चाहिए.
‘परमाणु शक्तियों के बीच टकराव का खतरा ज्यादा’
उन्होंने कहा, ‘स्थिति खतरनाक तेजी के साथ बिगड़ रही है और परमाणु शक्तियों के बीच सीधे सैन्य टकराव का खतरा बहुत अधिक है. तनाव और संघर्ष लगभग हर जगह बढ़ रहे हैं.’ उन्होंने कहा कि कुछ देशों की महत्वाकांक्षाएं अन्य देशों की आकांक्षाओं से टकराती हैं. उन्होंने ये भी कहा कि विश्व पर परचम लहराने की चाहत करने वाले देश सुरक्षा के सिद्धातों का उल्लंघन कर रहे हैं.
रूस के नेता ने जताई चिंता
रूस के नेता ने कहा कि इस तरह के देश पहले हुए समझौतों को भी कमजोर कर रहे हैं और विश्व स्तर पर अपना दबदबा हासिल करने की कोशिश में लगे हैं. उन्होंने कहा, ‘इससे दूसरे देश इसी तरह के उपाय अपनाने के लिए उकसाए जाते हैं.’
उन्होंने कहा कि रूस ने हमेशा संघर्ष के लिए बातचीत के जरिए समाधान की कोशिश की है और इस बात पर जोर दिया है कि बातचीत पारस्परिक सम्मान के आधार पर होनी चाहिए. विशेषज्ञों की अगर मानें तो टकराव का सबसे बड़ा खतरा रूस और अमेरिका के बीच है. दोनों देशों के पास सबसे बड़ा परमाणु भंडार है.
ये भी पढ़ें: ‘आज से आपके बुरे दिन शुरू’, ट्रंप ने जेलेंस्की को दी धमकी, रूस-यूक्रेन समझौते पर हुई तीखी बहस
Read More at www.abplive.com