Volodymyr Zelensky meets US President Donald Trump says Ukraine will have to compromise with russia Vladimir Putin

Trump Zelensky Meeting: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की शुक्रवार (28 फरवरी 2025) को व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने यूक्रेन में वर्षों से चल रहे युद्ध और अमेरिका के लिए खनिज सौदे पर चर्चा की. न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक जेलेंस्की ने ट्रंप के सामने पुतिन को आतंकवादी करार देते हुए कहा कि दुनिया को हत्यारे के साथ समझौता करने की जरूरत नहीं है. इस पर ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन को रूस के साथ शांति समझौता करना होगा.

जेलेंस्की-ट्रंप के बीच तीखी बहस

शांति समझौते की बात पर जेलेंस्की भड़क गए और ट्रंप के साथ उनकी तीखी बहस हो गई. जेलेंस्की ने कहा कि हम कोई युद्धविराम नहीं मानेंगे. इस पर ट्रंप ने कहा, “आपका देश मुश्किल में है. आप न बताएं हमें क्या करना है. आप तीसरे विश्वयुद्ध का जुआ खेल रहे हैं. आप हमें आदेश देने की हालत में नहीं हैं. हमने आपको हथियार, 350 बिलियन डॉलर दिए. आप समझौता नहीं करेंगे तो हम इससे बाहर हो जाएंगे.”

उपराष्ट्रपति जेडी वेंस को करना पड़ा बीच-बचाव

अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह शांतिदूत के रूप में याद किए जाएंगे. ट्रंप ने कहा, “मैं लोगों की जान बचाने के लिए शांति समझौता चाहता हूं. हमारी वजह से यूक्रेन सही सलामत है.” दोनों नेताओं के बीच इतनी तीखी बहस हो गई कि अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस को बीच-बचाव करना पड़ा. डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेंस्की को धमकी तक दे डाली. उन्होंने कहा कि आज से आपके बुरे दिन शुरू हो गए.

जेलेंस्की ने पहले कहा था कि ट्रंप उनके साथ हैं

जेलेंस्की ने कहा, “युद्ध के दौरान भी नियम होते हैं. अमेरिका युद्ध में हो रही हत्याओं को रोकना चाहता है. डोनाल्ड ट्रंप हमारे पक्ष में हैं. जेलेंस्की ने ट्रंप को युद्ध में रूस की ओर से किए गए अत्याचारों की तस्वीरें भी दिखाईं. अमेरिका के पैसे का इस्तेमाल यूक्रेन में पुनर्निर्माण जैसे अलग-अलग कामों के लिए किया जाना चाहिए.” जेलेंस्की ने इस बैठक में खनिज डील के बदले सुरक्षा की गारंटी की मांग की है. हालांकि ट्रंप ने इस पर कहा कि खनिज भंडार का इस्तेमाल वह अपने हिसाब से करेंगे.”

ये भी पढ़ें : मुहम्मद यूनुस से आर-पार के मूड में बांग्लादेश के सेना प्रमुख? पाकिस्तान से नजदीकी ने जनरल जमान को दिलाया गुस्सा

Read More at www.abplive.com