बीजेपी सरकार का ये दलित विरोधी मानसिकता का सबूत, एससी आयोग में दो अहम पद पिछले एक साल से पड़े हैं खाली : राहुल गांधी

नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने शुक्रवार को एक्स पोस्ट पर लिखा कि भाजपा सरकार (BJP Government) की दलित विरोधी मानसिकता का एक और सबूत देखिए। दलितों के अधिकारों की रक्षा करने वाले राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (National Scheduled Caste Commission) को जानबूझकर उपेक्षित कर दिया गया है। इसके दो अहम पद पिछले एक साल से ख़ाली पड़े हैं।

पढ़ें :- प्रियंका गांधी का मोदी सरकार बड़ा अटैक, बोलीं-भाजपा राज देश के गरीब और मिडिल क्लास के लिए बन गया अभिशाप

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लिखा कि यह आयोग एक संवैधानिक संस्था है। इसे कमज़ोर करना दलितों के संवैधानिक और सामाजिक अधिकारों पर सीधा हमला है। आयोग नहीं तो सरकार में दलितों की आवाज़ कौन सुनेगा? उनकी शिकायतों पर कार्रवाई कौन करेगा? राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) , जल्द से जल्द आयोग के सभी पद भरे जाने चाहिए ताकि यह दलितों के हकों और अधिकारों की रक्षा करने की अपनी ज़िम्मेदारी प्रभावी रूप से निभा सके।

Read More at hindi.pardaphash.com