कम लागत में AI मॉडल बनाकर दुनिया को चौंकाने वाले चीनी स्टार्टअप DeepSeek को घर में ही चुनौती मिल गई है. दरअसल, चीनी कंपनी Tencent ने अपना नया AI मॉडल Hanyuan Turbo S लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि यह DeepSeek के R1 मॉडल से तेज है और पलक झपकते ही किसी भी सवाल का जवाब देने में सक्षम है. बता दें कि DeepSeek ने R1 मॉडल को बेहद कम लागत में तैयार किया है और इसके अपने मुकाबले के कई AI मॉडल को पछाड़ दिया है.
एक सेकंड से भी कम समय में जवाब देता है Hanyuan Turbo S
Tencent ने अपने बयान में कहा कि Hunyuan Turbo S एक सेकंड से भी कम समय में किसी भी सवाल का उत्तर दे सकता है. इसकी यही खासियत इसे बाकी मॉडल से अलग करती है. कंपनी ने कहा कि AI इवेल्यूशन में इसके मॉडल ने DeepSeek के V3 मॉडल के बराबर प्रदर्शन किया है.
चीनी कंपनियों से मिल रही DeepSeek को टक्कर
OpenAI जैसी अमेरिकी कंपनियों को चुनौती देने वाले DeepSeek को अब घरेलू स्तर पर कड़े मुकाबला का सामना करना पड़ रहा है. Tencent से पहले अलीबाबा ग्रुप ने भी अपना एआई मॉडल Qwen 2.5 लॉन्च किया था. कंपनी का दावा है कि यह मॉडल GPT 4o, मेटा के Llama और DeepSeek के R1 मॉडल को पीछे छोड़ सकता है. 29 भाषाओं को सपोर्ट करने वाला Qwen 2.5 टेक्स्ट, इमेज और ऑडियो को भी हैंडल कर सकता है.
चीन में सरकारी एजेंसियां कर रहीं DeepSeek का यूज
DeepSeek की कामयाबी की चीनी सरकार सेलिब्रेट कर रही है. चीनी सरकार के कई विभाग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. हांगकांग में भी इसके एआई मॉडल पर बने टूल्स का इस्तेमाल किया जा रहा है. बढ़ती डिमांड के बीच DeepSeek ने पीक ऑवर्स के बाद अपने मॉडल को यूज करने की फीस में भी कटौती का ऐलान किया है.
ये भी पढ़ें-
WhatsApp लाएगी कमाल का फीचर, पेमेंट करने के लिए नहीं पड़ेगी पिन की जरूरत
Read More at www.abplive.com