Shubman Gill Injury Update India vs New Zealand Champions Trophy 2025 Dubai

Champions Trophy 2025 IND vs NZ: शुभमन गिल टीम इंडिया के दमदार खिलाड़ी हैं. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ा था. गिल को लेकर खबर थी कि वे बीमार हैं. शुभमन इसी वजह से ट्रेनिंग सेशन में भी शामिल नहीं हुए थे. लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक गिल अब पूरी तरह ठीक हैं. वे न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतर सकते हैं. शुभमन ने प्रैक्टिस भी की है.

इंडिया टुडे की एक खबर के मुताबिक शुभमन गिल ने शुक्रवार को प्रैक्टिस की. हालांकि वे इससे पहले दो दिन प्रैक्टिस में शामिल नहीं हुए थे. शुभमन अब पूरी तरह ठीक हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल भी सकते हैं. कप्तान रोहित शर्मा को ब्रेक दिया जा सकता है. उनकी गैरमौजूदगी में गिल को कप्तानी भी मिल सकती है. शुभमन का अब तक दमदार रिकॉर्ड रहा है. वे न्यूजीलैंड के खिलाफ फिर से कमाल दिखा सकते हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी में गिल का अब तक ऐसा रहा प्रदर्शन –

शुभमन गिल ने इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में अभी तक दो मैच खेले हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दमदार शतक जड़ा था. गिल ने नाबाद 101 रन बनाए थे. उन्होंने इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ 46 रनों की अहम पारी खेली. शुभमन करियर में अभी तक भारत के लिए 52 वनडे मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 2734 रन बनाए हैं. गिल 8 शतक और 15 अर्धशतक लगा चुके हैं.

टीम इंडिया कब और कहां खेलेगी सेमीफाइनल –

भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. वह न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच खेलेगी. इसके बाद दुबई में सेमीफाइनल मैच खेलेगी. भारत का सेमीफाइनल 4 मार्च को है. लेकिन उसका किस टीम से मुकाबला होगा, यह अभी तय नहीं है. अगर टूर्नामेंट के फाइनल मैच की बात करें तो वह 9 मार्च को खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें : Team India Captain: शुभमन गिल को मिल सकती है टीम इंडिया की कप्तानी, जानें क्यों रोहित का कटेगा पत्ता

Read More at www.abplive.com