kangana ranaut and javed akhtar legal matter over defamation case settled after 5 years

Kangana Ranaut-Javed Akhtar Case: कंगना रनौत और जावेद अख्तर ने अपनी कानूनी लड़ाई को खत्म करने के लिए दिसंबर 2024 में समझौता करना का फैसला लिया था. तब जावेद अख्तर मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश हुए थे लेकिन कमगना रनौत संसदीय काम में बिजी होने की वजह से कोर्ट में नहीं पहुंच पाई थीं. आज दोनों कोर्ट में पेश हुए और उन्होंने मामले को मध्यस्थता के जरिए खत्म कर दिया है.

मानहानि मामले में जावेद अख्तर के साथ सुलह के बाद कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट किया है. एक्ट्रेस ने जावेद अख्तर के साथ कोर्ट से ही अपनी एक फोटो शेयर की है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में बताया है कि सुलह के बाद जावेद अख्तर एक्ट्रेस की फिल्म के लिए गाने लिखने के लिए भी राजी हो गए हैं.

कंगना रनौत और जावेद अख्तर के बीच हुई सुलह, अब एक्ट्रेस की फिल्म के लिए गाने लिखेंगे राइटर

‘मेरे डायरेक्शन वाली अगली फिल्म के लिए गाने…’
कंगना रनौत ने कैप्शन में लिखा- ‘आज जावेद जी और मैंने अपनी कानूनी लड़ाई (मानहानि मामला) को मध्यस्थता के जरिए खत्म कर लिया है. इस मध्यस्थता में जावेद जी बहुत काइंड रहे. अब वो मेरे डायरेक्शन वाली अगली फिल्म के लिए गाने लिखने के लिए भी राजी हो गए हैं.’

क्या है पूरा मामला?
कंगना रनौत और जावेद अख्तर के बीच 2016 में शुरू हुई कानूनी लड़ाई अब खत्म हो गई है. ये विवाद मार्च 2016 में अख्तर के आवास पर हुई एक बैठक को आधार बनाकर शुरू हुआ था. उस समय रनौत और एक्टर ऋतिक रोशन बीच कथित तौर पर ईमेल को खूब चर्चा हुई थी, जो आगे चलकर विवाद में बदल गया था. कथित तौर पर रोशन के करीबी अख्तर ने रनौत के साथ मीटिंग की थी और कथित तौर पर उनसे रोशन से माफी मांगने को कहा था.

कंगना रनौत ने इसका उस समय जवाब नहीं दिया था. लेकिन साल 2020 में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या मामला जब चल रहा था उस दौरान रनौत ने एक टेलीविजन इंटरव्यू के दौरान अख्तर के साथ 2016 की मीटिंग के बारे में बताया था. अख्तर ने इस इंटरव्यू को अपमानजनक पाया और बाद में रनौत के खिलाफ मानहानि की शिकायत दर्ज कराई. कानूनी विवाद तब और बढ़ गया जब रनौत ने अख्तर के खिलाफ भी शिकायत दर्ज करा दी, जिसमें आरोप लगाया गया कि उन्होंने माफी मांगने के लिए उन पर दबाव बनाने की कोशिश की गई. अख्तर के खिलाफ इस कार्यवाही पर तब से डिंडोशी सेशन कोर्ट ने रोक लगा दी है. 

ये भी पढ़ें: दोबारा प्रेग्नेंट नहीं होना चाहती हैं यूट्यूबर अरमान मलिक की दूसरी पत्नी, कृतिका ने प्रेग्नेंसी को लेकर कही ये बात

Read More at www.abplive.com