मोहम्मद शमी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप स्टेज में भारत का आखिरी मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ होगा। ये दोनों ही टीमें पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की हर चुकी है। ऐसे में इस मैच के नतीजे से ये पता चलेगा कि ग्रुप स्टेज खत्म होने के बाद कौन सी टीम नंबर एक पर रहेगी। वहीं इस मुकाबले में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के पास एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा।
इस रिकॉर्ड को अपने नाम करना चाहेंगे मोहम्मद शमी
दरअसल भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक खेले गए वनडे मैचों में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ के नाम है। श्रीनाथ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने वनडे करियर में 30 मैचों में 51 विकेट लिए हैं। वहीं लिस्ट में दूसरे नंबर पर 39 विकेट के साथ पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले का नाम है। अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस लिस्ट में 37 विकेट के साथ चौथे नंबर हैं। अगर शमी न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मार्च को दो विकेट लेते हैं तो वो इस खास लिस्ट में अनिल कुंबले की बराबरी कर लेंगे, वहीं तीन विकेट लेते ही वो पूर्व स्पिनर को पीछे छोड़ देंगे।
लिस्ट में तीसरे नंबर पर टिम साउदी हैं, जिन्होंने भारत के खिलाफ अब तक 38 विकेट लिए हैं। वनडे फॉर्मेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ मोहम्मद शमी का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ अब तक 14 मैचों की 14 पारियों में 37 विकेट लिए हैं। वनडे में शमी का बेस्ट प्रदर्शन भी इसी टीम के खिलाफ आया है। उन्होंने 2023 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में 57 रन देकर 7 विकेट लिए थे और यही इस फॉर्मेट में उनका बेस्ट प्रदर्शन है।
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगी नंबर 1 की जंग
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और न्यूजीलैंड की टीम ने दमदार खेल दिखाया है। दोनों ही टीमों ने इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश और पाकिस्तान को मात दी है। अब अगले मैच में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी तो वहां लड़ाई पॉइंट्स टेबल में नंबर एक के लिए होगी। जो भी टीम वो मैच जीतेगी वो पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 पर रहेगी।
यह भी पढ़ें
IND vs NZ: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में होगा बदलाव! इस धाकड़ खिलाड़ी की हो सकती है एंट्री
चैंपियंस ट्रॉफी का सफर तो समाप्त, अब कब, कहां और किसके खिलाफ खेलेगी पाकिस्तान क्रिकेट टीम
Latest Cricket News
Read More at www.indiatv.in