Team India New Captain Likely shubman Gill against New Zealand Rohit sharma champions trophy 2025

Champions Trophy 2025 IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को दुबई में मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है. उनकी गैर मौजूदगी में शुभमन गिल को कप्तानी मिल सकती है. गिल टीम इंडिया के उपकप्तान हैं. रोहित की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था.

रोहित लगातार खेल रहे हैं. वे पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान दिक्कत का सामना कर रहे थे. रोहित की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था. वे मुकाबले के दौरान मैदान से बाहर भी चल गए थे. अगर रोहित पूरी तरह से फिट नहीं रहे तो उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से आराम दिया जा सकता है. इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के मुताबिक रोहित की गैरमौजूदगी में शुभमन को टीम इंडिया की कप्तानी मिल सकती है. हालांकि इसको लेकर किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.

भारत की प्लेइंग इलेवन में क्या-क्या होगा बदलाव –

अगर रोहित को ब्रेक दिया जाता है तो उनकी जगह ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है. लेकिन पंत नंबर पांच या छह पर बैटिंग कर सकते हैं. टीम इंडिया ओपनिंग के लिए शुभमन के साथ केएल राहुल को भेज सकती है. राहुल कई मौकों पर ओपनिंग कर चुके हैं. पंत मिडिल ऑर्डर में अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं.

सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है टीम इंडिया –

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में इस बार शानदार प्रदर्शन किया है. उसने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया था. इसके बाद भारत ने पाकिस्तान पर जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने इस जीत के साथ ही सेमीफाइनल में जगह बना ली थी. अब वह आखिरी ग्रुप मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी.

यह भी पढ़ें : IND vs PAK: क्रिकेट फैंस के लिए गुड न्यूड, चैंपियंस ट्रॉफी के बाद जल्द 3 बार भिड़ेंगी भारत-पाकिस्तान की टीमें!

Read More at www.abplive.com