Virgo horoscope March 2025 Kanya Masik Rashifal Monthly astrological prediction in hindi

Kanya Rashifal March 2025: कन्या राशि वालों के लिए मार्च 2025 का महीना अच्छा रहेगा. लेकिन नौकरी-पेशा पर कार्य का अत्यधिक बोझ भी रहेगा. आइए विख्यात ज्योतिष (Famous Astrologer) से जानते हैं कन्या राशि वालों के नौकरी, बिजेनस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा मार्च का महीना.

कन्या राशि मार्च 2025 मासिक राशिफल (Virgo March 2025 Horoscope)

व्यापार और धन (Business and Wealth Horoscope):-

  • सप्तम भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग व मालव्य योग बन रहा है, जिससे इंश्योरेंश मार्केटिंग फर्म, हेयर ऐसेसरिज, हेंडबेग, ग्रीटिंग कार्ड, गिफ्ट बास्केट, हॉमएम्प्लाइंसेज बिजनेस, वॉचेज़ बिजनस, परफ्यूम बिजनेस के लिए यह महीना मिले-जुले परिणाम प्रदान करेगा.
  • दशम भाव में विराजित मंगल का सप्तम भाव से 4-10 का सम्बध रहेगा जिससे बिजनेसमैन को बिजनेस में अच्छा मुनाफा होगा.
  • व्यापारी अपनी मेहनत के अनुरूप अपने बिजनेस को सही और अच्छी दिशा दे सकेंगे लेकिन सप्तम भाव में बुध–राहु का जड़त्व दोष रहने से कुछ लोगों के लिए कठिनाई देने का काम कर सकता है.
  • गुरु-शुक्र का परिवर्तन योग बनने से घर से दूर रहकर बिजनेस कर रहे हैं उन्हें भी संतोषजनक लाभ मिलते रहेंगे.
  • द्वादश भाव के स्वामी सूर्य 14 मार्च से सप्तम भाव में राहु के साथ ग्रहण दोष बना रहे है जिससे विदेशी व्यापारियों और विदेशी कंपनी के साथ जुड़े हुए लोग भी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे लेकिन अन्य लोगों को अपेक्षाकृत कुछ कठिनाई देखने को मिल सकती है.

नौकरी-पेशा (Job and Career Horoscope):-

  • दशम भाव के स्वामी बुध सप्तम भाव में शुक्र के साथ लक्ष्मीनारायण योग बना रहे है जिससे आपकी नौकरी में काम के बोझ के साथ दबाव को बढ़ा सकता है लेकिन काम संपन्न होने के अच्छे योग रहेंगे.
  • 28 मार्च तक शनि-केतु का षडाष्टक दोष रहेगा जिससे नौकरी पेशा वालों का समय कुछ हद तक कठिनाई देने का काम कर सकता है.
  •  दशम भाव में विराजित मंगल का षष्ठ भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम दिलाने का काम करेगी लेकिन अपेक्षाकृत अधिक मेहनत की आवश्यकता पड़ सकती है.
  • 14 मार्च से सप्तम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग जिससे जिन लोगों की जॉब मार्केटिंग और यात्रा से जुड़ी है अथवा जिन्हें ऑफिस नहीं बल्कि फील्ड में रहकर काम करना पड़ता है, उन्हें उनकी मेहनत के अनुरूप परिणाम मिल सकते हैं.
  • 28 मार्च तक शनि षष्ठ भाव में स्वगृही होकर विराजित रहेगे जिससे नौकरी पेशा वालों का समय अपेक्षाकृत ज्यादा अच्छा रहेगा.

पारिवारिक और प्रेम जीवन (Family and Love Life Horoscope):-

  • प्रेम संबंध के मामले में मिले-जुले परिणाम दे सकता है. आपकी राशि में विराजित केतु की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से नुकसान पहुंचाएगी.
  • सप्तम भाव में बुध-राहु का जड़त्व दोष रहेगा जिससे आपसी गलतफहमियां देने का काम कर सकता है. एक दूसरे के प्रति ईमानदार बने रहना बहुत जरूरी रहेगा तभी आप अनुकूलता के दर्शन कर सकेंगे. अन्यथा संबंधों में कमजोरी देखने को मिल सकती है.
  • यदि आपकी उम्र विवाह की हो चुकी है और आप विवाह के लिए प्रयासरत भी हैं, तो इस मामले में सप्तम भाव शुक्र उच्च के होकर मालव्य योग बनाएंगे जिससे आपके लिए मदद कर सकता है.
  • गुरु-शुक्र का परिवर्तन योग रहेगा जिससे पारिवारिक लोगों की संख्या में वृद्धि करवाने का काम कर सकता है. ऐसी स्थिति में विवाह के योग बन सकते हैं.

स्टूडेंट्स और शिक्षार्थी (Students and Learners Horoscope):-

  • पंचम भाव के स्वामी शनि 28 मार्च तक षष्ठ भाव में स्वगृही होकर विराजित रहेंगे जिससे पढ़ाई के दृष्टिकोण से आपके लिए औसत से बेहतर रह सकता है. वहीं यदि आपका स्वास्थ्य पूरी तरह से अनुकूल बना रहा और आप पूरे मनोयोग से पढ़ाई करेंगे, तो परिणाम और भी अच्छे रह सकते हैं.
  • शिक्षा के कारक गुरु नवम भाव में रहते नौवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से अपेक्षाकृत अधिक अनुकूल रहने के कारण इस अवधि में स्टडी का स्तर ज्यादा अच्छा रहेगा.
  • गुरु-शुक्र का परिवर्तन योग रहेगा, जिससे घर से दूर रहकर स्टडी करने वाले CS, IT, BUSSINESS TRANING, ACTING AND DRAMA, पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए समय बेहतर रहेगा.
  • दशम भाव में विराजित मंगल की आठवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से स्टूडेन्ट अच्छे परिणाम प्राप्त करेंगे, लेकिन अन्य विद्यार्थियों को अपेक्षाकृत अधिक मेहनत करने की आवश्यकता रह सकती है.

स्वास्थ्य और यात्रा (Health & Travel Horoscope):-

  • 28 मार्च तक शनि षष्ठ भाव में दशम भाव में विराजित मंगल से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से सामान्य तौर पर अनुकूल रह सकता है.
  • 14 मार्च से सप्तम भाव में सूर्य-राहु का ग्रहण दोष रहेगा जिससे छोटी-मोटी विसंगतियां उस अवधि में भी रह सकती हैं लेकिन बड़ी समस्याओं के कम होने से आप राहत की सांस ले सकेंगे.
  • 14 मार्च से सप्तम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे फेस्टिवल सीजन पर बाहर जाने की प्लानिंग बन सकती है.

कन्या राशि वालों के लिए उपाय (Virgo Rashi 2025 Upay)





13 मार्च होली पर 3 जायफल 3 काली मिर्च होलिका दहन में डालें. अगले दिन एक हरे कपड़े में होलिका दहन की 11 चुटकी राख, 11 हरे धागे के टुकड़े, 7 छेद वाले तांबे के सिक्के बांध कर तिजारी में रख दे इससे सभी संकटों से मुक्ति मिल जाएगी.
30 मार्च चैत्र नवरात्रा पर मां लक्ष्मीजी को श्वेत वस्त्र धारण कर श्वेत पुष्प, गंगाजल और पान का पत्ता अर्पित करें. नैवेद्य में सफेद बर्फी या फल का भोग लगाएं। सफेद चंदन या स्फटिक की माला से ऊँ महालक्ष्मये नमः मंत्र का 108 बार मंत्र जाप करें.

 ये भी पढ़ें: Cancer Monthly Horoscope March 2025: कर्क राशि वाले स्टडी को लेकर रहें गंभीर, पढ़ें मार्च मासिक राशिफल

Read More at www.abplive.com