Kal Ka Rashifal, 1 March 2025: शनिवार का दिन विशेष है. इस दिन ग्रहों की चाल को देखते हुए कुछ राशियों के जीवन में खुशियों का आगमन होगा. मेष राशि वाले कल पारिवारिक मामलों को घर में निपटाने की आवश्यकता है, वृषभ राशि वालों को परिवार के सदस्यों में वाद-विवाद बढ़ने से आपकी टेंशन में अधिक रहेगी. जानें अन्य राशियों का हाल यहां पढ़ें अपना कल का राशिफल (Horoscope Tomorrow).
मेष राशि कल का राशिफल (Mesh Rashi Kal Ka Rashifal)-
मेष राशि के जातक को पार्टनरशिप में कोई काम करने से बचना होगा. आपकी संतान आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकती हैं. आपको अपने पारिवारिक मामलों को घर में निपटाने की आवश्यकता है. एक साथ कई काम हाथ लेने से आपकी व्याकाग्रता बढ़ेगी. आपको अपनों का पूरा साथ मिलेगा. आप अपनी संतान को किसी पिकनिक आदि पर लेकर जाने की योजना बना सकते हैं.
वृषभ राशि कल का राशिफल (Vrishabh Rashi Kal Ka Rashifal)-
वृषभ राशि के जातको को पुराने झगड़े झंझटों से छुटकारा मिलेगा. आप दिखावे के चक्कर में ना आए. परिवार के सदस्यों में वाद-विवाद बढ़ने से आपकी टेंशन में अधिक रहेगी. आपको अपने पिताजी की सेहत में भी ध्यान देना होगा. किसी से किए हुए वादे को आप समय रहते पूरा करने की कोशिश करेंगे. आपकी धन संबंधित योजनाएं फलिभुत होगी. प्रॉपर्टी में इन्वेस्टमेंट करना आपके लिए अच्छा रहेगा.
मिथुन राशि कल का राशिफल (Mithun Rashi Kal Ka Rashifal)-
मिथुन राशि के जातकों के लिए कल दिन स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव लेकर आने वाला है. आपके घर किसी नए वाहन के आने से माहौल खुशनुमा रहेगा. आपको किसी बात को लेकर बेवजह क्रोध करने से बचना होगा. आपको अपने कामो पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है. परिवार में किसी नई संपत्ति की प्राप्ति होने से माहौल खुशनुमा रहेगा. शीघ्रगामी वाहनों के प्रयोग से आपको सावधान रहना होगा.
कर्क राशि कल का राशिफल (Kark Rashi Kal Ka Rashifal)-
कर्क राशि के जातकों के मन में प्रसन्नता बनी रहेगी. यदि आपके ऊपर कुछ कर्जा था, तो वह भी काफी हद तक दूर होंगे. परिवार के सदस्यों का आपको पूरा साथ मिलेगा. परिवार में आपके किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा. आपको किसी दूर रहे परिजन की याद सता सकती है. यदि अपने पार्टनरशिप में किसी काम की शुरुआत की थी, तो वह आपके लिए अच्छी रहेगी. आपका कोई पुराना लेनदेन चुकटा होगा.
सिंह राशि कल का राशिफल (Singh Rashi Kal Ka Rashifal)-
सिंह राशि के जातकों को अपने परिवार के सदस्यों का पूरा साथ मिलेगा. आपको एक के बाद में खुशखबरी सुनने को मिल सकती हैं. आपके बिजनेस में किसी की दी गई सलाहकार कारगर सिद्ध होगी. आपको अपने मित्रों से आर्थिक स्थिति को लेकर सलाह मशवरा करना होगा. विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्थ होगे. आपको किसी किराए की प्रॉपर्टी से इन्कम बढ़ाने की संभावना है.
कन्या राशि कल का राशिफल (Kanya Rashi Kal Ka Rashifal)-
कन्या राशि के जातकों को वाहनों का प्रयोग सावधानी से करना होगा. वाहन की अकस्मात खराबी के कारण आपका धन खर्च बढ़ सकता है. आपको किसी नई नौकरी के मिलने से आपके मन में प्रसन्नता बनी रहेगी. आपको अपने किसी परिजन की ओर से कोई निराशाजनक सुचना सुनने को मिल सकती है. आपको अपने कामों को लेकर जल्दबाजी नहीं दिखानी है. आपका कोई काम लंबे समय बाद पूरा हो सकता है.
तुला राशि कल का राशिफल (Tula Rashi Kal Ka Rashifal)-
तुला राशि के जातक यदि किसी नए काम की शुरुआत करने की सोच रहे थे, तो उसमें आपको अच्छा लाभ मिलेगा. धार्मिक कार्य के प्रति काफी रुचि रहेगी. आपको किसी की कोई बात बुरी लगने से आपका मन परेशान रहेगा. आप किसी से धन उधार लेने से पहले सोच विचार अवश्य करें. किसी विपरीत परिस्थिति में आपको धैर्य बनाए रखना होगा. पारिवारिक मामलों को घर में रहकर निपटाएं, तो आपके लिए बेहतर रहने वाला है.
वृश्चिक राशि कल का राशिफल (Scorpio Rashi Kal Ka Rashifal)-
वृश्चिक राशि के जातक कल किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं. आपको अनजान लोगों से दूरी बनाकर रखनी होंगी. बिजनेस में आपको किसी समस्या के आने से आपके मन में उथल-पुथल लगी रहेगी. नौकरी की तलाश में लगे लोगों के प्रयास भी बेहतर रहेंगे. आप अपनी संतान को कहीं घूमाने फिराने लेकर जा सकते हैं. आपको किसी काम को लेकर योजना बनाकर चलना होगा.
धनु राशि कल का राशिफल (Dhanu Rashi Kal Ka Rashifal)-
धनु राशि के जातक को कल दिन प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा. आपके काम समय से पूरे होंगे, जिससे आपको खुशी मिलेगी. आपको कोई बड़ा डिसीजन परिवार के हित में ले सकते हैं और आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी. आपके घर किसी परिजन का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा. आपको किसी से कोई जरूरी जानकारी शेयर करने से बचना होगा. माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा.
मकर राशि कल का राशिफल (Makar Rashi Kal Ka Rashifal)-
मकर राशि के जातक को कल किसी पैतृक संपति की प्राप्ति हो सकती हैं, लेकिन आप किसी दूसरे के मामले में ज्यादा ना बोले, क्योंकि आपको बेवजह के कामों को लेकर भाग दौड़ रहेगी. आपको किसी पुराने मित्र की याद सता सकती हैं. आपका कोई लेनदेन संबंधित मामला यदि लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह भी पूरा हो सकता है. आपको अपने विरोधियों की चालो को समझना होगा. किसी से किए हुए वादे को आप समय रहते पूरा करें.
कुंभ राशि कल का राशिफल (Kumbh Rashi Kal Ka Rashifal)-
कुंभ राशि के जातकों के लिए कल दिन समस्याओं से छुटकारा दिलाने वाला रहेगा. आपके विरोधी आपके खिलाफ कोई षड्यंत्र रच सकते हैं. आपको अपनी वाणी पर संयम रखने की आवश्यकता है. यदि कोई बात विवाद लंबे समय से चल रहा था, तो उसमें भी आपको जीत मिलेगी. जीवन साथी से चल रहे मतभेदों को आपको दूर करने की आवश्यकता है. आपको अपनी सेहत को लेकर सावधान रहना होगा.
मीन राशि कल का राशिफल (Meen Rashi Kal Ka Rashifal)-
मीन राशि के जातकों के लिए कल दिन बढ़िया रहने वाला है. आपको अपने पुराने कर्जो से काफी हद तक राहत मिलेगी, क्योंकि आपकी इनकम पहले से बेहतर रहेगी. आर्थिक स्थिति बढ़िया होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. यदि आपने किसी को धन उतार दिया था, तो उस धन के भी आपको वापस मिलने की संभावना है. कोई कानूनी मामला सुलझेगा. आप अपने घर किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन कर सकते हैं.
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में संगम नहाने आए नागा साधु अब कहां है?
Read More at www.abplive.com