Gold Price Today: सोने में आई ताबड़तोड़ गिरावट, चांदी भी फिसली; खरीदने का है मौका?

Gold Price Today: दुनिया भर में टैरिफ के टेरर के बीच घरेलू वायदा और सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के दामों में गिरावट दर्ज हो रही है. अगर ग्लोबल बाजारों की बात करें तो टैरिफ के ऐलान से डॉलर इंडेक्स में ढाई महीने की सबसे बड़ी तेजी आई ये एक परसेंट चढ़कर 107 के ऊपर पहुंचा था. डॉलर में उछाल से सोना 45 डॉलर टूटकर 2900 डॉलर के नीचे तो चांदी 2 परसेंट फिसल गई. कल घरेलू बाजार में सोना 700 रुपए गिरकर 85,200 के पास तो चांदी 900 रुपए गंवाकर 95,600 के पास बंद हुई थी.

शुक्रवार की सुबह MCX पर गोल्ड सुबह 10 बजे के आसपास 445 रुपये गिरकर 84,751 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था, जोकि गुरुवार को क्लोजिंग पर 85,196 रुपये पर बंद हुआ था. चांदी 393 रुपये गिरकर 93,242 रुपये गिरकर 93,242 रुपये पर चल रही थी. कल ये 93,635 रुपये पर बंद हुई थी.

सर्राफा बाजार में भी आई बड़ी गिरावट

वैश्विक बाजारों में सुस्ती के रुख के बीच गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 1,150 रुपये टूटकर 88,200 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी. 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 1,150 रुपये टूटकर 87,800 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसका पिछला बंद भाव 88,950 रुपये प्रति 10 ग्राम था. चांदी की कीमत 1,000 रुपये की गिरावट के साथ 98,500 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई, जबकि इसका पिछला बंद भाव 99,500 रुपये प्रति किलोग्राम था. 

एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक (जिंस एवं मुद्रा) जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘एमसीएक्स में बिकवाली के कारण सोने की कीमतों में कमजोरी देखी गई, जहां सोने की कीमत 85,000 रुपये तक गिर गई. अगर एमसीएक्स पर सोना 84,800 रुपये के स्तर तक आता है, तो और भी कमजोरी आ सकती है.’’ यानी मौजूदा ट्रिगर्स हावी रहे, तो सोना और सस्ता हो सकता है.

Read More at www.zeebiz.com