VIDEO-प्रेमानंद महाराज का दर्शन करने पहुंचे अभिनेता आशुतोष राणा, बोले- आपकी दृष्टि पड़ने मात्र से हो गया सेनेटाइज…

वृंदावन। आध्यात्मिक धर्म गुरु संत प्रेमानंद महाराज (Saint Premananda Maharaj)  जी से मिलने की चाहत आम हो या खास सभी को रहती है। इसी चाहत के साथ फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा (Ashutosh Rana)  गुरुवार सुबह उनके आश्रम पहुंचे। जहां उन्होंने संत प्रेमानंद महाराज (Saint Premananda Maharaj)  का आशीर्वाद लिया और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा (Ashutosh Rana)  ने कहा कि आपकी दृष्टि पड़ने से सेनेटाइज हो गया।

पढ़ें :- संत प्रेमानंद की रात्रिकालीन पदयात्रा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, अब महाराज नहीं देंगे दर्शन, उनके सेहत से जुड़ी आई बड़ी खबर

संत प्रेमानंद महाराज (Saint Premananda Maharaj) के दर्शन करने पहुंचे अभिनेता आशुतोष राणा (Ashutosh Rana)  ने कहा कि उनकी पत्नी और छोटा बेटा प्रतिदिन उनके प्रवचन सुनते हैं। उन्होंने आपके स्वास्थ्य की कामना की है। आशुतोष राणा (Ashutosh Rana)  ने कहा कि हमें नहीं लग रहा आप अस्वस्थ हैं। इस पर संत प्रेमानंद महाराज (Saint Premananda Maharaj)  ने हंसते हुए कहा कि रोज डायलिसिस होती है। इस पर आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) ने कहा कि हमें आप कहीं से भी शरीर से, मन से आत्मा से सभी तरह स्वस्थ लगते हैं।

संत प्रेमानंद महाराज (Saint Premananda Maharaj)  से मिलने पहुंचे अभिनेता आशुतोष राणा (Actor Ashutosh Rana) ने कहा यह गुरु कृपा है आपके दर्शन हो गए। अन्यथा हम लोग माया के पंथ में फंसे रहते हैं। इस पर संत प्रेमानंद महाराज ने कहा कि अपनी प्रतिष्ठा,अपने धन और भोग वासनाओं को एक साइड में करके भक्ति पंथ पर चलना कठिन है। लोक प्रतिष्ठा मिलती हैस इसके आगे चलने की कोई इच्छा नहीं होती। इस पर आशुतोष राणा ने कहा कि आपकी कृपा बनी रहे।

भक्ति पंथ की तरफ चलना कठिन

प्रेमानंद महाराज (Saint Premananda Maharaj)  के दर्शन के दौरान आशुतोष राणा ने बताया कि वह अपने गुरु दद्दा जी महाराज की शरण में 1984 में आ गए थे और 2020 अंतिम सांस तक उनके साथ रहे। यह तो गुरु कृपा है जो आपके दर्शन हो गए। अन्यथा हम लोग माया के पंथ में फंसे रहते हैं। इस पर प्रेमानंद महाराज (Premananda Maharaj) ने कहा कि अपनी प्रतिष्ठा, अपने धन और भोग वासनाओं को एक साइड में करके भक्ति पंथ पर चलना कठिन है। लोक प्रतिष्ठा मिलती है। इसके आगे चलने की कोई इच्छा नहीं होती। आशुतोष राणा (Ashutosh Rana)   ने कहा कि महाराज बस आपकी कृपा हम पर बनी रहे।

आप अभी 85 वर्ष रहेंगे

स्वास्थ्य को लेकर चल रही चर्चाओं पर आशुतोष राणा ने कहा कि वह अब आपके स्वास्थ्य को लेकर नहीं पूछेंगे। आप अभी 80-85 वर्ष रहेंगे। इस पर प्रेमानंद महाराज (Saint Premananda Maharaj)  ने कहा कि 20 साल हो गए हैं हमारी किडनी खराब हुए। तो एक संत आए थे हमाए आश्रम में। उन्होंने हमसे कहा कि ए महात्मा तुम्हारे चेहरे पर निराशा दिखाई दे रही है। इस पर हमने उनसे कहा कि हमारी दोनों किडनी खराब हैं, अब कभी भी मर सकते हैं। इस पर उन संत ने कहा कि नहीं 80 वर्ष। अब इस बात को 20 वर्ष तो हो गए और 55,56 वर्ष की आयु है, लेकिन वह संत दोबारा नहीं मिले।

आशुतोष राणा ने सुनाया शिव तांडव

आशुतोष राणा ने इसके बाद प्रेमानंद महाराज (Saint Premananda Maharaj)  को भगवान शिव की महिमा का वर्णन करते हुए शिव तांडव सुनाया। इसके बाद संत प्रेमानंद महाराज के शिष्यों ने उनको श्री जी की प्रसादी चुनरी पहनाई। फिर आशुतोष राणा ने संत प्रेमानंद महाराज (Saint Premananda Maharaj)  को नर्मदेश्वर महादेव भेंट किए। साथ ही श्री जी की सेेवा के लिए लाल चंदन और कन्नौज का इत्र भेंट किया।

Read More at hindi.pardaphash.com