AFG vs AUS: अफगानी बल्लेबाज इतिहास रचने के करीब, पहली बार वनडे में होगा ये बड़ा कारनामा

rahmat shah

Image Source : GETTY
रहमत शाह

Australia vs Afghanistan  Champions Trophy 2025: अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम आज चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए उतरेगी, हालांकि उसके लिए ऐसा कर पाना आसान नहीं होगा, क्योंकि उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया जैसे टीम से होगा। ये बात सही है कि ऑस्ट्रेलिया के कई बड़े खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन इसके बाद भी टीम अच्छा प्रदर्शन करती आ रही है। इस बीच अफगानिस्तान के एक बल्लेबाज के लिए आज इतिहास रचने का मौका होगा। जो काम अब तक अफगानिस्तान का कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया है, वो रहमत शाह कर सकते हैं। हालां​कि उसके लिए उन्हें रन बनाने होंगे। 

रहमत शाह पूरे कर सकते हैं वनडे में चार हजार रन

अफगानिस्तान का कोई भी बल्लेबाज अभी तक वनडे क्रिकेट में चार हजार रन नहीं बना पाया है। इस मामले में रहमत शाह पहले नंबर पर हैं। अगर वे आज 37 रन और बना लेते हैं तो वे इस मुकाम पर पहुंचने वाले अफगानिस्तान के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। रहमत शाह अब तक 122 वनडे मैच खेलकर 3963 रन बन चुके हें। उन्होंने इस दौरान 5 शतक और 31 अर्धशतक लगाए हैं। उनका औसत करीब 35 का है और वे 71 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं। 

रहमत के आसपास भी नहीं है दूसरा कोई अफगानी बल्लेबाज 

अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रहमत शाह के बाद दूसरे नंबर पर मोहम्मद नबी हैं, जिन्होंने 172 वनडे मैच खेलकर 3666 रन बनाए हैं, वे अभी चार हजार के आंकड़े से काफी दूर हैं। बाकी अफगानिस्तान का कोई भी बल्लेबाज रहमत शाह के आसपास भी नहीं है। यानी अगर रहम 37 रन बनाकर इस मुकाम पर पहुंचते हैं तो फिर उनकी बराबरी कर पाना दूसरे किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होगा। 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली थी 90 रनों की शानदार पारी 

रहमत शाह अभी तक इस साल की चैंपियंस ट्रॉफी में एक ही बड़ी पारी खेल पाए हैं। उन्होंने कराची में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 90 रनों की दमदार पारी खेली थी। इसके बाद जब अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर बड़ा करिश्मा किया था, तब रहमत के बल्ले से केवल चार ही रन आए थे। ये चैंपियंस ट्रॉफी का अफगानिस्तान का आखिरी लीग मैच है। अगर आज टीम जीती तो रहमत को सेमीफाइनल भी एक मैच खेलने का मौका मिलेगा। यानी आज रहमत को ना केवल 37 रन अपने रिकॉर्ड के लिए बनाने होंगे, बल्कि अपनी टीम को जीत भी दिलानी होगी। 

यह भी पढ़ें 

ये मेरा आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट हो सकता है, चैंपियंस ट्रॉफी के बीच इस खिलाड़ी ने ऐसी बात कह मचा दी सनसनी

ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज से बचकर रहे अफगानिस्तान, आज हो सकता है स्पेशल डे

Latest Cricket News

Read More at www.indiatv.in