Turkey News: तुर्किए के राष्ट्रपति राष्ट्रपति रेचेप तैयब एर्दोगन को ऐतिहासिक सफलता मिली है. तुर्किए की प्रतिबंधित कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) के जेल में बंद नेता अब्दुल्ला ओकलान ने पार्टी से हथियार डालने, खुद को भंग करने और तुर्किए राज्य के साथ दशकों से चल रहे संघर्ष को समाप्त करने का ऐतिहासिक आह्वान किया है.
तुर्किये की कुर्द समर्थक डीईएम पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार (27 फरवरी) को द्वीप जेल का दौरा किया, जहां ओकलान को 1999 से रखा गया है. इस दौरे के बाद उन्होंने ये बयान जारी किया है.
अब्दुल्ला ओकलान ने अपने पत्र में कही ये बात
ओकलान ने पत्र में कहा, ‘मैं हथियार डालने का आह्वान कर रहा हूं और मैं इस आह्वान की ऐतिहासिक जिम्मेदारी लेता हूं.’ बयान के अनुसार, ओकलान ने कहा, ‘अपनी (पार्टी) कांग्रेस बुलाएं और निर्णय लें. सभी समूहों को अपने हथियार डाल देने चाहिए और पीकेके को खुद को भंग कर देना चाहिए.’
माना जाता है आतंकी संगठन
पीकेके को तुर्किए और उसके पश्चिमी सहयोगियों द्वारा एक “आतंकवादी” संगठन माना जाता है. 1984 में पीकेके ने तुर्किए सरकार के खिलाफ अपनी लड़ाई शुरू की थी. इसका उद्देश्य दक्षिण-पूर्वी तुर्किए में कुर्दों के लिए एक स्वतंत्र मातृभूमि बनाना था. इस लड़ाई में 40,000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं.
‘देश अपनी बेड़ियों से मुक्त हो जाएगा’
इसको लेकर सत्तारूढ़ एके पार्टी के उपाध्यक्ष एफकान अला ने कहा कि यदि पीकेके हथियार डाल दे और विघटित हो जाए तो उनका देश ‘अपनी बेड़ियों से मुक्त’ हो जाएगा. राष्ट्रपति रेचेप तैयब एर्दोगन की सत्तारूढ़ पार्टी की ओर से पहली प्रतिक्रिया में अला ने कहा कि सरकार को उम्मीद है कि पीकेके ओकालान के आह्वान का अनुपालन करेगी.
अल जजीरा ने अपनी रिपोर्ट में कहा, ओकलान का पत्र ऐतिहासिक महत्व रखता है क्योंकि यह पहली बार है जब वह पीकेके को भंग करने के लिए कह रहे हैं.
Read More at www.abplive.com